National

Breaking News Live: पीएम मोदी ने जेपी की जयंती पर किया नमन, अफगान विदेश मंत्री आज जाएंगे देवबंद

Last Updated:October 11, 2025, 16:17 IST

Breaking News Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी इसके बाद पूसा कैंपस में धन-धान्य योजना की शुरुआत करेंगे. वहीं भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के …और पढ़ेंLive: PM मोदी ने JP की जयंती पर किया नमन, अफगान विदेश मंत्री आज जाएंगे देवबंद

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘लोकनायक जेपी की जयंती के मौके पर उनको नमन करता हूं. वे भारत की आत्मा की सबसे निर्भीक आवाज़ों में से एक थे, जिन्होंने लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके साथ ही आज नई दिल्ली स्थित पूसा कैंपस में ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ का शुभारंभ करेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राकृतिक खेती, दलहन मिशन, धन-धान्य योजना के अंतर्गत आने वाले विभिन्न किसानों से अलग-अलग संवाद पूसा के खुले क्षेत्र में खेतों के बीच करेंगे.

उधर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी आज दारुल उलूम देवबंद का दौरा करेंगे, जो भारत-अफगानिस्तान के धार्मिक और राजनयिक संबंधों को नई दिशा दे सकता है.

October 11, 2025 10:47 IST

‘नए इतिहास का साक्षी बनेगा कृषि और ग्रामीण क्षेत्र…’ पीएम मोदी करेंगे धन-धान्य योजना का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में पीएम धन-धान्य कृषि योजना का शुभारंभ करने वाले हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र 11 अक्टूबर को एक नए इतिहास का साक्षी बनने वाला है. नई दिल्ली में सुबह करीब 10:30 बजे पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ का सौभाग्य मिलेगा. इन योजनाओं से जहां कम उपज वाले 100 जिलों में पैदावार बढ़ाने के प्रयासों को बल मिलेगा, वहीं दालों के उत्पादन में भी तेजी आएगी. इस विशेष कार्यक्रम में कृषि और इससे जुड़े सेक्टर की 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा. इनसे ना केवल हमारे किसान भाई-बहनों के जीवन में नई खुशहाली आएगी, बल्कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी और मजबूत होगा.’

October 11, 2025 10:11 IST

पुणे से दिल्ली जा रही फ्लाइट से टकराया पक्षी, विमान की करानी पड़ी लैंडिंग

अकासा एयर की पुणे से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट को शुक्रवार को बर्ड हिट का सामना करना पड़ा. हालांकि विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री व क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘अकासा एयर की फ्लाइट QP 1607, जो 10 अक्टूबर 2025 को पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही थी, को उड़ान के दौरान बर्ड हिट हुआ. विमान ने सुरक्षित रूप से लैंडिंग की और सभी यात्रियों एवं क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतार लिया गया.’

October 11, 2025 09:37 IST

देवबंद के दौरे पर जाएंगे अफगान विदेश मंत्री मुत्तकी, पाकिस्तान के नैरेटिव पर करेंगे चोट

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी आज देवबंद के दौरे पर जाने वाले हैं. उनका यह दौरा धार्मिक और कूटनीतिक दोनों ही दृष्टि से बड़ा महत्वपूर्ण है. 1866 में देवबंद की नींव रखी गई और यह दारुल उलूम जैसे इस्लामी संस्थान का जन्मस्थल है, जो इस्लामी धर्म का एक महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है. यह यात्रा पाकिस्तान के उस दावे को चुनौती देती है, जिसमें पाकिस्तान खुद को देवबंदी इस्लाम का संरक्षक और तालिबान का मुख्य समर्थक बताता है. मुत्तकी की देवबंद यात्रा से यह संदेश जाता है कि तालिबान की धार्मिक जड़ें भारत में हैं, न कि पाकिस्तान में…

October 11, 2025 09:22 IST

जेपी ने अपना जीवन आम लोगों के लिए समर्पित कर दिया… पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘लोकनायक जेपी ने अपना जीवन आम नागरिकों को सशक्त बनाने और संवैधानिक मूल्यों को मज़बूत करने के लिए समर्पित कर दिया. संपूर्ण क्रांति के उनके आह्वान ने एक सामाजिक आंदोलन को जन्म दिया, जिसने समानता, नैतिकता और सुशासन पर आधारित राष्ट्र की परिकल्पना की. उन्होंने अनेक जन आंदोलनों को प्रेरित किया, विशेष रूप से बिहार और गुजरात में, जिससे पूरे भारत में सामाजिक-राजनीतिक जागृति आई. इन आंदोलनों ने केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार को हिलाकर रख दिया, जिसने आगे चलकर आपातकाल लागू किया और हमारे संविधान को कुचल दिया.’

On his birth anniversary, paying homage to Loknayak JP, one of India’s most fearless voices of conscience and a tireless champion for democracy and social justice. pic.twitter.com/iEhUNKScHU

— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2025

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 11, 2025, 14:46 IST

homenation

Live: PM मोदी ने JP की जयंती पर किया नमन, अफगान विदेश मंत्री आज जाएंगे देवबंद

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj