aastha special train left from kota to ayodhya dham amid slogans of jai shri ram. – News18 हिंदी

शक्ति सिंह/कोटा. अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. अयोध्या के राम मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से अयोध्या जाने वाली आस्था ट्रेनों के संचालन की कोटा से भी 1500 यात्रियों को लेकर रवाना हुई आस्था ट्रेन. श्री रामलला के दर्शन के लिए गुरुवार रात को 21 कोच की आस्था स्पेशल ट्रेन कोटा से अयोध्या के लिए रवाना हुई. भक्तों ने ट्रेन रवाना होने से पहले प्लेटफार्म पर जय श्री राम के नारे लगाए. ट्रेन रवाना होने से पहले ही फुल हो गई. ट्रेन में लगभग 1500 यात्री सवार हुए. कोटा से ट्रेन अपने सही समय रात 10:15 बजे रवाना हो गई.
अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु ने बताया कि त्याग, बलिदान व संघर्ष से वर्षों पुराना ये सपना साकार हुआ है उनकी तपस्या राम मंदिर में नींव की भांति जुड़ी हुई है. आज हर कोई भगवान श्रीराम के दर्शन को लालायित है. स्टेशन में प्रवेश करते समय देखा तो राम भक्तों के चेहरों पर दिखे भाव को शब्दों में बयां करना संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें- देसी घी और खोवा में तैयार होता है यह हलवा, सर्दियों में रहती है काफी डिमांड, सेहत के लिए भी फायदेमंद
श्री राम के जयकारों से गूंजा स्टेशन
ट्रेन रवाना होने के 3 घंटे पहले ही प्लेटफार्म नम्बर एक पर लोगों का प्रवेश रोक दिया गया. भगवान श्री रामलला के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. श्रद्धालु भगवान के दर्शनों के लिए आतुर नजर आए. भक्तों ने श्री राम के जयकारों से स्टेशन गुंजाएमान कर दिया. प्रशासन और बीजेपी की तरफ से भक्तों के स्वागत के लिए स्टेशन पर जोरदार इंतजाम किए गए थे. रवानगी से पहले ट्रेन की पूजा पाठ की गई. भक्त ढोल मंजीरों के साथ कीर्तन कर रहे थे, प्लेटफार्म कई लोह केसरिया दुपट्टा डाले नजर आए. चालक दल को तिलक लगाया गया. यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने ट्रेन के हर कोच में आरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगाई है. कल चलेगी अयोध्या से वापसी में यह ट्रेन अयोध्या से 3 फरवरी की रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.45 बजे कोटा पहुंचेगी. वापसी में भी इस ट्रेन का नंबर 09803 ही रहेगा. रास्ते में ट्रेन गंगापुर, भरतपुर, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्टेशनों पर भी रुकेगी.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 23:05 IST