एबी डिविलियर्स ने 28 गेंदों में शतक लगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Last Updated:March 10, 2025, 20:20 IST
एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में टाइटंस लीजेंड्स के लिए 28 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 15 छक्के शामिल थे. यह लीजेंड क्रिकेट में सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड है.
एबी डिविलियर्स ने 28 गेंद में पर 101 रन ठोक दिए.
हाइलाइट्स
एबी डिविलियर्स ने 28 गेंद में ठोका शतक.एबी ने शतकीय पारी में 15 छक्के लगाए.3 साल बाद मैदान पर लौटा है अफ्रीकी बैटर.
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जब भारत और न्यूजीलैंड दो-दो हाथ कर रहे थे उसी वक्त दुनिया एबी डिविलियर्स का तूफान भी देख रही थी. तीन साल मैदान पर लौटे डिविलियर्स ने रविवार को महज 28 गेंद में पर 101 रन धुन दिए. मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले एबी ने अपनी पारी में 15 छक्के लगाए. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में टाइटंस लीजेंड्स के लिए यह पारी खेली.
दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में रविवार को टाइटंस लीजेंड्स और बुल्स लीजेंड्स का मुकाबला हुआ. टाइटंस लीजेंड्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 278 रन बनाए. इसके जवाब में बुल्स लीजेंड्स ने जब 14 ओवर में 8 विकेट पर 125 रन बनाए थे, तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा.
टाइटंस लीजेंड्स के लिए सबसे अधिक रन एबी डिविलियर्स ने बनाए. 41 साल के एबी ने 28 गेंद में शतक बनाया. यह लीजेंड क्रिकेट में सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड है. उन्होंने अपना शतक छक्के से पूरा किया. एबी का खेल कितना तूफानी था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी पारी में 15 छक्के लगाए. उन्होंने बाकी 11 रन दौड़कर बनाए. एबी ने सिर्फ दो डॉट बॉल खेलीं. इस तरह एबी का शतक उन शतकीय पारियों में शामिल हो गया, जिसमें बैटर ने छक्के तो लगाए लेकिन चौके नहीं.
Mr 360 🔥🔥
A maiden Legends Century for AB de Villiers. #TasteofSSP pic.twitter.com/JPpoxiFlPR
— SuperSport Park (@SuperSportPark) March 9, 2025