AB de Villiers son scores his first half century: एबी डिविलियर्स के बेटे ने जूनियर क्रिकेट में लगाई पहली सेंचुरी

Last Updated:October 27, 2025, 15:20 IST
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने बेटे के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. डिविलियर्स के 10 साल के बेटे ने अपना पहला अर्धशतक लगाया.
एबी डिविलियर्स ने बेटे की फिफ्टी पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स की खतरनाक बल्लेबाजी का अभी भी गेंदबाजों में खौफ है. हालांकि, उन्होंने इंरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, लेकिन रिटायर प्लेयर्स की लीग में अभी उनका बल्ला जमकर बोलता है. डिविलियर्स की तरह ही उनका बेटा भी अब क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाने के लिए तैयार है. डिविलियर्स का बेटा सिर्फ 10 साल की उम्र में उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए चल पड़े हैं.
दरअसल डिविलियर्स ने अपने बेटे के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इस इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने अपने बेटे के पहली फिफ्टी की जानकारी शेयर की. वैसे तो ये पोस्ट डिविलियर्स की वाइफ डेनियल ने शेयर की थी, जिसे उन्होंने री-शेयर किया है. इस पोस्ट में उनकी वाइफ ने बताया कि उनके लिए जूनियर एबी की पहली फिफ्टी गर्व का पल है.
एबी डिविलियर्स का इंस्टाग्राम स्टोरी
एबी डिविलियर्स के हैं तीन बच्चे
एबी डिविलियर्स और डेनियल तीन बच्चों के माता-पिता हैं. उनके दो बेटे हैं, जिनका अब्राहम और जॉन रिचर्ड है. अब्राहम का जन्म 2015 में हुआ था, जो पिता की तरह ही क्रिकेट वर्ल्ड में छाना चाहता है. उनके दूसरे बेटे जॉन रिचर्ड का जन्म 2017 में हुआ, जबकि उनकी एक बेटी येंते है, जिनका जन्म साल 2020 में हुआ है. बता दें कि एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अपना अधिकतर समय वाइफ और बच्चों के संग ही बिताते हैं और एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं.
अपने बयानबाजी से सुर्खियों में रहते हैं एबी
रिटायरमेंट के बाद से डिविलियर्स ने फ्रेंचाइजी लीग में भी खेलना छोड़ दिया है, लेकिन वह अपने यूट्यूब पर क्रिकेट एक्सपर्स्ट के तौर पर अपने बयानबाजी के कारण भी सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर अपनी बात रखी. डिविलियर्स ने कहा कि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 तक खेल सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो उन्हें बहुत खुशी होगी.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 27, 2025, 06:39 IST
homecricket
डिविलियर्स से भी खतरनाक है उनका बेटा, पहली फिफ्टी पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट



