दोनों निगमों में साधारण सभा न होने से विकास कार्य हो रहे प्रभावित– News18 Hindi

जयपुर. राजधानी जयपुर के दोनों नगर निगमों (Nagar Nigam) की महापौरों को क्या पार्षदों से डर लगता है ? ये सवाल इसलिये उठ रहा है क्योंकि हेरिटेज और ग्रेटर दोनों नगर निगमों में साधारण सभा (General Assembly) की बैठक हुए 6 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं. जबकि, निगम के ही पार्षदों (councilors) का दावा है कि ये बैठक 60 दिन के भीतर होनी चाहिए. बैठक नहीं होने कारण सियासी गलियारों में इस बात की सुगबुगाहट होने लगी है कि राजधानी जयपुर का हेरिटेज नगर निगम हो या फिर चाहे ग्रेटर नगर निगम दोनों ही निगमों की महापौरों को शायद पार्षदों की खिलाफत का डर सताता है. शायद यही वजह है कि दोनों निगमों की महापौर साधारण सभा की बैठक बुलाने से कतरा रही हैं.
पहले बात हेरिटेज नगर निगम की करते हैं. यहां बोर्ड गठन के 9 महीने के भीतर सिर्फ एक साधारण सभा हुई है और वो भी करीब 6 महीने पहले 9 फरवरी को. यहां बैठक न बुलाये जाने के पीछे वजह विपक्षी बीजेपी के पार्षदों के साथ कांग्रेस पार्षद भी हैं. क्योंकि 9 महीने में अभी तक समितियों का गठन तक नहीं हो पाया है. यही नहीं सफाई, लाइट, सीवर समेत कई मुद्दे हैं जिन पर पार्षद निगम प्रशासन को घेरेंगे. इस स्थिति में अब बीजेपी पार्षद मेयर से बैठक न बुलाने को लेकर सवाल पूछ रहे हैं तो हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर जल्द बैठक बुलाने का हवाला दे रही हैं.
ग्रेटर निगम : विकास कार्य नहीं होने से बैठक भी नहीं हुई
हेरिटेज जैसा ही हाल ग्रेटर नगर निगम का भी है. ग्रेटर नगर निगम के पहले बोर्ड में भी 9 माह में सिर्फ एक साधारण सभा 28 जनवरी को हुई थी. उसे हुए भी 6 माह से ज्यादा बीत चुके हैं. यहां भी बैठक न होने के पीछे सफाई, लाइट और विकास जैसे मुद्दों पर काम न होने के चलते पार्षदों की नाराजगी है. वहीं, कांग्रेस के अलावा बीजेपी के पार्षद भी बैठक में मेयर शील धाभाई को घेर सकते हैं. ग्रेटर के कांग्रेस पार्षद भी मेयर से साधारण सभा बुलाने की मांग कर रहे हैं. इस पर मेयर शील धाभाई जल्द साधारण सभा बुलाने का आश्वासन दे रही हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.