abhay pratap singh announced film on bageshwar dham which is not based on pandit dharmendra shastri | ‘बागेश्वर धाम’ पर बनेगी फिल्म, नाम के अनाउंसमेंट पर मचा हंगामा, जानें कब होगी रिलीज
नई दिल्लीPublished: Mar 29, 2023 03:13:21 pm
Film on Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के मौजूद छतरपुर जिले की ग्राम गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम सरकार का नाम इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। शायद ही कोई हो, जिसने इसके बारे न सुना हो। अब खबर आ रही है कि इसपर फिल्म बनने जा रही है, हलांकि फिल्म के नाम के अनाउंसमेंट पर बवाल मच गया है।
pandit dharmendra shastri
Film on Bageshwar Dham: पिछले दिनों बागेश्वर धाम का नाम टीवी से लेकर अखबारों तक में छाया रहा। कोई भी न्यूज चैनल हो या यूट्यूब चैनल हर जगह बागेश्वर धाम की ही चर्चा है। ये मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की ग्राम गढ़ा में स्थित है। इस धार्मिक स्थल पर रोजाना हजारों की संख्या में भक्त अपनी अर्जी लगाने पहुंचते हैं। यहां के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री सभी लोगों की समस्या का पर्चा बनाकर बताते हैं और उस समस्या को सुलझाने का दावा भी किया जाता है। अब कि खबर आ रही है कि इसपर फिल्म बनने जा रही है। हालांकि इसकी घोषणा के साथ ही बवाल मचना शुरू हो गया है।