Abhilash shooting for his upcoming project Shehar Lakhot in Udaipur | कहानी अच्छी है तो दीवाना बना ही लेगी, मीडियम मायने नहीं रखता: अभिलाष
अभिलाष अलग-अलग मीडियम के लिए काम कर चुके हैं, चाहे वह फिल्म हो, टीवी हो, ओटीटी हो या फिर रेडियो। उनका मानना है कि ये सब कहानी कहने के मीडियम हैं। अच्छी कहानी हमेशा उसे सुनने-देखने वाले के दिल में जगह बनाती है। ओटीटी की अच्छी बात यह है कि यहां ज्यादा एक्सपेरिमेंट्स कर सकते हैं। बॉक्स ऑफिस के प्रेशर की वजह से जिन कहानियों को पेश करने में फिल्मों में एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते हैं, उन्हें ओटीटी का सहारा मिल गया है।
इन दिनों बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक अलग ही बहस छिड़ी हुई है। एक वर्ग का कहना है कि बॉलीवुड साउथ की फिल्मों के मुकाबले पिछड़ता नजर आ रहा है। इस बहस में पड़ने की बजाय अभिलाष कहते हैं, यह हिंदुस्तान की इंडस्ट्री है। अच्छी कहानी के लिए ओपन मार्केट है। फिल्म चाहे साउथ की हो या फिर हिंदी। अगर कहानी और कंटेंट में दम है तो उसे हर जगह पसंद किया जाएगा।

नवदीप सिंह की वर्किंग स्टाइल से प्रभावित अभिलाष का भारतीय नॉयर सीरीज ‘शहर लाखोट’ के बारे में कहना है, इसे राजस्थान के बैकड्रॉप पर क्रिएट किया है। डायरेक्टर नवदीप ‘कूल कैप्टन’ हैं। वह सेट पर माहौल को लाइट रखते हैं। उनकी कहानी पर पूरी पकड़ होती है। उन्हें पता है कि कोई किरदार किस तरह आगे बढ़ना है। ऐसे में उनके साथ काम करना बहुत आसान हो जाता है। मैं अंतरिक्ष नाम के लड़के का रोल कर रहा हूं, जो बहुत ही लवेबल है। अंतरिक्ष, प्रियांशु पेन्युली के कैरेक्टर का दोस्त है। अभिलाष आगे कहते हैं, ‘मैं और प्रियांशु दोनों ही पहाड़ी हैं। दोनों ही आर्मी ऑफिसर के बेटे हैं। ऐसे में रियल लाइफ में भी दोस्त बन गए हैं। साथ में उदयपुर घूम रहे हैं। चूंकि प्रियांशु दो-तीन महीने से यहीं हैं तो वह घूमने के दौरान गाइड भी करते हैं।’
एसके सर के कैरेक्टर से कनेक्ट हुए लोग
अभिलाष की कॅरियर जर्नी दिलचस्प है। बकौल अभिलाष, दिल्ली में रहने के दौरान मैं रेडियो से जुड़ा। सबसे पहले हिसार में बतौर आरजे शो करना शुरू किया। इस तरह रेडियो का सफर शुरू हो गया। फिल्म ‘तेवर’ के प्रमोशन के लिए आए डायरेक्टर अमित शर्मा और एक्टर मनोज वाजपेयी ने मुझसे प्रभावित होकर कहा कि मुंबई आ जाओ, वहां तुम अच्छा करोगे। फिर शादी हो गई। वाइफ की पोस्टिंग मुंबई में हो गई और आ गए मुंबई। यहां भी मैंने रेडियो शो करना शुरू कर दिया। इस दौरान अमित शर्मा से बात हुई तो उन्होंने कहा, फिल्म करेगा। फिर मुझे आलिया सेन निर्देशित फिल्म ‘दिल जंगली’ मिल गई और हो गया फिल्म डेब्यू। इस बीच, टीवी पर काम शुरू हो गया। ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘एंटरटेनमेंट की रात’ जैसे शो किए हैं। वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ के एसके सर के कैरेक्टर से लोग कनेक्ट हुए तो पहचान भी मिल गई।
अभिलाष की अभिलाषा- कुछ फनी करना है
‘मफलर मैन’ अभिलाष के आगामी प्रोजेक्ट में अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित वेब सीरीज ‘फाडू’ है। इसमें अभिलाष अपनी जिंदगी से अलहदा कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। इसमें वह स्लम में रहने वाले शराबी लड़के के रोल में हैं। यही नहीं, अभिलाष निर्देशक अमित शर्मा की फिल्म ‘मैदान’ में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें उन्हें रेडियो करने के अनुभव का फायदा मिला है। अभिलाष फन लविंग इंसान हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग इम्प्रेसिव है। अभिलाष की अभिलाषा कुछ फनी कैरेक्टर करने की है। वह कहते हैं, अभी तो इंटेंस कैरेक्टर ही आ रहे हैं। अच्छी कहानी, अच्छा किरदार और अच्छे बनाने वाले हों तो छोटा-सा रोल भी पूरी शिद्दत से करूंगा।