Sports
Most fours in Asia cup sachin tendulkar rohit sharma | Asia Cup: Top 5 खिलाड़ी जिन्होंने एशिया कप में लगाए सबसे ज्यादा चौके

5) Rohit Sharmaभारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा हमारे लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद है। एशिया कप में खेले गए 27 मैचों में रोहित शर्मा ने कुल 77 चौके लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने इस टूर्नामेंट में 883 रन भी बनाए हैं, साथ ही वह एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें
इन 5 भारतीय क्रिकेटरों के हैं सबसे महंगे घर
4) Virat Kohliभारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने एशिया कप में कुल 80 चौके लगाए हैं। और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं इसके अलावा कोहली ने 883 रन भी इस प्रतियोगिता में बनाए हैं।

3) kumar Sangkkaraश्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा इस लिस्ट में दूसरे तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। एशिया कप में खेले गए 24 मुकाबले में संगकारा ने कुल 107 चौके लगाए हैं।
यह भी पढ़ें
भारत बनाम ज़िम्बाब्वे दूसरा वनडे, जानें कब और कहां देख सकते है लाइव मैच
2) Sachin Tendulkarभारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट की दुनिया में भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में 23 मैच खेलते हुए 108 चौके लगाए हैं। इस दौरान मास्टर ब्लास्टर के बल्ले से 971 रन भी निकले हैं।

1) Sanath Jayasuriyaश्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनत जयसूर्या इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं। इसके अलावा वह एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी पहले नंबर पर मौजूद हैं। 25 मैच खेलते हुए जयसूर्या ने 1220 रन बनाने के अलावा 139 चौके भी इस टूर्नामेंट में लगाए हैं।
