Entertainment
Abhishek bachchan Ghoomer Boc Office Collection Report | ‘घूमर’ का आज का कलेक्शन जान रो पड़ेंगे अभिषेक बच्चन, छठें दिन ही इतना बुरा हाल

मुंबईPublished: Aug 23, 2023 08:21:55 pm
Ghoomer Collection: ‘घूमर’ को क्रिटिकली तारीफ तो मिली है लेकिन दर्शक नसीब नहीं हो पाए।
Ghoomer Box Office Collection: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की मुख्य भूमिकाओं वाली ‘घूमर’ बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित साबित हुई है। अभिषेक बच्चन के प्रमोशन में तमाम मेहमत झोंकने के बाद भी फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है। 18 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘घूमर’ अपने छठें दिन यानी बुधवार को सिर्फ 30 लाख कमा सकी है।