Entertainment
तवायफ की बेटी बनना चाहती थी डॉक्टर, किस्मत ने बना दिया एक्ट्रेस

बनारस की मशहूर तवायफ जद्दनबाई की बेटी हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस थीं. उनके पिता हिंदू थे, लेकिन वे धर्म बदलकर अब्दुल राशिद बन गए थे. एक्ट्रेस अपनी फिल्मों और खूबसूरती की वजह से आज भी दर्शकों के दिलों में बसती हैं, लेकिन शुरू में फिल्मों में आने की उनकी कोई इच्छा नहीं थी. वे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा में मन लगाना चाहती थीं, लेकिन मां जद्दनबाई के कहने पर निर्देशक महबूब खान को ऑडिशन दिया. वे चाहती थीं कि डायरेक्टर उन्हें ऑडिशन में फेल कर दें, लेकिन डायरेक्टर ने उनकी खूबसूरती और संवाद अदायगी से खुश होकर फिल्म ‘तकदीर’ में काम दे दिया. एक्ट्रेस आगे चलकर महान एक्ट्रेस कहलाई. वे पद्मश्री से सम्मानित होने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं.