जया और श्वेता के साथ नजर आए अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय को फैंस ने किया MISS, फिर खड़े हुए सवाल!
नई दिल्ली. बच्चन फैमिली इंडस्ट्री के नामी परिवारों में से एक हैं. कई सालों से पर्दें पर अपनी कलाकारी का हुनर दिखाकर लोगों के चेहरों पर कभी मुस्कान तो कभी आंसू लाने वाला ये परिवार, अपने प्रोफेशनल काम के साथ अक्सर पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों रहता है. पिछले महीने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच के खटपट की खबरें सुर्खियों में रहीं. इन खबरों के बाद जूनियर बी ने अपनी रिंग दिखाकर ये इशारा किया था कि उनके रिश्ते में सब ठीक है. लेकिन हाल ही में फैंस को फिर कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसके बाद फिर से उनके रिश्ते के बारे में पिछले दिनों चल रहीं अटकलों को फिर से हवा दे दी है.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच क्या सब ठीक है? ये सवाल एक बार फिर से खड़ा हो गया है. एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद से नेटिजंस के मन में शक होने लगा है कि कुछ तो गड़बड़ है.
अलग-अलग निकले बाहरदरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी मां जया बच्चन और बहन श्वेता बच्चन नंदा के साथ देखे जाने के बाद अभिषेक बच्चन ने एक बार फिर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अपनी शादी की अफवाहों को हवा दे दी है. तीनों लगभग एक ही समय पर पहुंचे, लेकिन एयरपोर्ट से अलग-अलग बाहर निकले, जिससे अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते के बारे में चल रही अटकलों को बल मिला.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई ‘अधूरी’ बच्चन फैमिलीअभिषेक बच्चन ग्रे हुडी, ब्लैक पैंट और सफेद स्नीकर्स पहने हुए थे. पैपराजी को देखते ही वह कैमरे से बचते हुए सिर झुकाकर निकलने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन कामयाब नहीं हुआ. फिर उन्होंने हाथ जोड़ पैप्स को ग्रीट किया. जया बच्चन ने जया को ग्रे कलर के आउटफिट में देखा गया. उन्होंने ऊपर से श्रग भी कैरी किया हुआ था. जया ने शूज के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. वहीं श्वेता की बात करें तो ब्लैक पैंट के साथ लाइट कलर की जैकेट पहने दिखीं. श्वेता ने ओपन हेयर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. जया और श्वेता दोनों के हाथ में बैग्स भी थे.