Entertainment
अभिषेक बच्चन का 21 साल पुराना गाना, शर्म-शर्म में रानी मुखर्जी कर गईं हद पार, लगने लगे असली ‘पति-पत्नी’

नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय से शादी से पहले अभिषेक बच्चन की रानी मुखर्जी संग शादी की अफवाह भी उड़ी थी. दोनों सितारों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी शानदार थी, जिसकी झलकियां फिल्म ‘युवा’ के रोमांटिक गाने ‘कभी कभी नीम-नीम’ में दिखी थी. दोनों ने फिल्म में पति-पत्नी का रोल बड़ी शिद्दत से निभाया था. पर्दे पर दोनों का रोमांस बड़ा सहज दिख रहा था. गाने को सिंगर मधुश्री ने एआर रहमान के साथ मिलकर गाया था जो जज्बाती मगर जटिल प्रेम संबंधों को दिखाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
अभिषेक बच्चन का 21 साल पुराना गाना, शर्म-शर्म में रानी मुखर्जी कर गईं हद पार