1001 किलोग्राम की अष्टधातु की ये विशाल गदा करेगी चार धाम की यात्रा, उदयपुर में हनुमान प्रतिमा के साथ होगी विराजमान

सिरोही : उदयपुर जिले के हनुमंत धाम में स्थापित होने वाली विशाल गदा का सिरोही जिले में स्वागत हुआ. कंचन सेवा संस्थान और हनुमंत धाम की ओर से बनवाई गई. 11 फीट लम्बी ये भव्य गदा के सिरोही पहुंचने पर स्वागत के बाद गदा यात्रा अजमेर के लिए रवाना हुई. अष्टधातु से निर्मित ये गदा देश के विभिन्न राज्यों में भ्रमण कर उदयपुर के हनुमंत धाम में स्थापित होगी. 1001 किलो वजनी गदा जिस मार्ग से गुजर रही है, वहां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
संस्थान के डॉ. बिहारी शर्मा के अनुसार इस विशाल गदा को उदयपुर में स्थापित करने से पहले राजस्थान में और देश के चारधाम का भ्रमण करवाया जाएगा. लोगों में बजरंग बली के प्रति आस्था जगाई जाएगी. गदा को उदयपुर एयरपोर्ट मार्ग स्थित हनुमंत धाम में विधि विधान से स्थापित किया जाएगा. यहां 84 फीट की 11 मुखी हनुमानजी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी, जो अभी निर्माणाधीन है.
3 साल में उदयपुर पहुंचेगीये गदा चार धाम की यात्रा कर 2027 में हनुमत धाम पहुंचेगी. जहां 11 मुखी हनुमान के साथ इसे विराजित किया जाएगा. उदयपुर से करीब 15 माह पहले विष्णु यज्ञ के साथ इस यात्रा की शुरुआत की गई थी. इसमें देश हर से संत शामिल हुए थे.
इन जिलों से गुजरी विशाल गदाये विशाल गदा अब तक प्रदेश के जालोर, सिरोही, सांचोर, पाली, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, जोधपुर और गुजरात के हिम्मत नगर, वलसाड़, अहमदाबाद समेत 50 जिलों में भ्रमण कर चुकी हैं.
सिरोही से अजमेर पहुंचेगी विशाल गदाशनिवार को ये गदा सिरोही से अजमेर के लिए रवाना हो गई. ये गदा मांडवा हनुमान, पालड़ी एम, बागसीन, अनूप स्वामी की झुपड़ी, उथमन होते हुए अजमेर और नागौर जिले में जाएगी. सिरोही से रवानगी से पहले भक्तों ने सिरोही में जयकारों के साथ इस गदा यात्रा को रवाना किया. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 12:49 IST