Health

महंगे एयर प्यूरीफायर भूल जाओ! सिर्फ घर में लगाएं ये 5 पौधे, दिन-रात मिलेगी फ्रेश और शुद्ध हवा!

Last Updated:December 05, 2025, 05:33 IST

Air Purifying Plants: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के बीच Sansevieria, अरेका पाम, पीस लिली, एलोवेरा और इंग्लिश आइवी घर की हवा शुद्ध करने में कारगर प्राकृतिक विकल्प हैं. ये पौधे घर के प्रदूषण को कम कर सकते हैं.Air Purifier Plants

दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे में लोग घर के अंदर की हवा साफ रखने के लिए एयर प्यूरीफायर लगाने की सोचते हैं, लेकिन हर किसी का बजट इसकी अनुमति नहीं देता. अच्छी बात ये है कि कुछ पौधे घर की हवा को प्राकृतिक रूप से शुद्ध करने में मदद करते हैं. अगर आप कम खर्च में इनडोर एयर क्वालिटी बेहतर करना चाहते हैं, तो ये 5 पौधे बेहद कारगर साबित हो सकते हैं.

Snake Plant

स्नेक प्लांट (Sansevieria) को NASA भी सबसे प्रभावी एयर-क्लीनिंग पौधों में गिनता है. यह formaldehyde, benzene और अन्य जहरीले तत्वों को सोखता है. इसकी खासियत है कि यह रात में भी ऑक्सीजन रिलीज करता है. कम रोशनी और कम पानी में भी आसानी से बढ़ जाता है. इसलिए बेडरूम और छोटे कमरों के लिए एकदम फिट.

Areca Palm

अरेका पाम घर की हवा में नमी बनाए रखता है. यह toluene और xylene जैसे हानिकारक तत्वों को हटाने में मदद करता है. बड़े कमरों, ड्रॉइंग रूम या ऐसी जगहों पर जहां खूब रोशनी आती हो, इसे रखना बेहतर है. इसकी बड़ी, घनी पत्तियां घर को नेचुरल और फ्रेश लुक देती हैं.

Add as Preferred Source on Google

Peace lily

पीस लिली न सिर्फ देखने में सुंदर है. बल्कि घर की हवा को भी साफ करती है. यह trichloroethylene, ammonia और benzene जैसी गैसों को कम करती है.

Aloevera

एलोवेरा सिर्फ हवा को साफ नहीं करता है, बल्कि इसके पत्तों में मौजूद जेल त्वचा और स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है. यह पौधा कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है और ऑक्सीजन छोड़ता है.

English Ivy

इंग्लिश आइवी सबसे अच्छे एयर-प्यूरिफाइंग पौधों में से एक है. यह खास तौर पर हवा में मौजूद fecal matter और फफूंदी के कणों को कम करने के लिए जाना जाता है, जो एलर्जी या सांस की बीमारी वाले लोगों की मदद कर सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

December 05, 2025, 05:33 IST

homelifestyle

घर में लगाएं ये 5 पौधे, दिन-रात मिलेगी फ्रेश और शुद्ध हवा!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj