महंगे एयर प्यूरीफायर भूल जाओ! सिर्फ घर में लगाएं ये 5 पौधे, दिन-रात मिलेगी फ्रेश और शुद्ध हवा!

Last Updated:December 05, 2025, 05:33 IST
Air Purifying Plants: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के बीच Sansevieria, अरेका पाम, पीस लिली, एलोवेरा और इंग्लिश आइवी घर की हवा शुद्ध करने में कारगर प्राकृतिक विकल्प हैं. ये पौधे घर के प्रदूषण को कम कर सकते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे में लोग घर के अंदर की हवा साफ रखने के लिए एयर प्यूरीफायर लगाने की सोचते हैं, लेकिन हर किसी का बजट इसकी अनुमति नहीं देता. अच्छी बात ये है कि कुछ पौधे घर की हवा को प्राकृतिक रूप से शुद्ध करने में मदद करते हैं. अगर आप कम खर्च में इनडोर एयर क्वालिटी बेहतर करना चाहते हैं, तो ये 5 पौधे बेहद कारगर साबित हो सकते हैं.

स्नेक प्लांट (Sansevieria) को NASA भी सबसे प्रभावी एयर-क्लीनिंग पौधों में गिनता है. यह formaldehyde, benzene और अन्य जहरीले तत्वों को सोखता है. इसकी खासियत है कि यह रात में भी ऑक्सीजन रिलीज करता है. कम रोशनी और कम पानी में भी आसानी से बढ़ जाता है. इसलिए बेडरूम और छोटे कमरों के लिए एकदम फिट.

अरेका पाम घर की हवा में नमी बनाए रखता है. यह toluene और xylene जैसे हानिकारक तत्वों को हटाने में मदद करता है. बड़े कमरों, ड्रॉइंग रूम या ऐसी जगहों पर जहां खूब रोशनी आती हो, इसे रखना बेहतर है. इसकी बड़ी, घनी पत्तियां घर को नेचुरल और फ्रेश लुक देती हैं.
Add as Preferred Source on Google

पीस लिली न सिर्फ देखने में सुंदर है. बल्कि घर की हवा को भी साफ करती है. यह trichloroethylene, ammonia और benzene जैसी गैसों को कम करती है.

एलोवेरा सिर्फ हवा को साफ नहीं करता है, बल्कि इसके पत्तों में मौजूद जेल त्वचा और स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है. यह पौधा कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है और ऑक्सीजन छोड़ता है.

इंग्लिश आइवी सबसे अच्छे एयर-प्यूरिफाइंग पौधों में से एक है. यह खास तौर पर हवा में मौजूद fecal matter और फफूंदी के कणों को कम करने के लिए जाना जाता है, जो एलर्जी या सांस की बीमारी वाले लोगों की मदद कर सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 05, 2025, 05:33 IST
homelifestyle
घर में लगाएं ये 5 पौधे, दिन-रात मिलेगी फ्रेश और शुद्ध हवा!



