Abhishek sharma 304 runs syed mushtaq ali trophy: 1 शतक और 2 अर्धशतक… कैप्टन अभिषेक शर्मा को रोकना हुआ मुश्किल, दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले कहां मचा रहे गदर

Last Updated:December 06, 2025, 18:43 IST
Abhishek sharma fifty: युवा ओपनर अभिषेक शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अभिषेक ने सर्विसेज के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा. पंजाब की ओर से कप्तानी कर रहे अभिषेक इस टूर्नामेंट की छह पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक सहित 304 रन बना चुके हैं.
अभिषेक शर्मा ने सर्विसेज के खिलाफ खेली तूफानी पारी.
नई दिल्ली. अभिषेक शर्मा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब की ओर से बतौर कप्तान खेल रहे अभिषेक टूर्नामेंट के चार मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 294 रन बना चुके हैं. उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. बाएं हाथ के इस ओपनर की धुआंधार पारी के दम पर पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 233 रन बनाए. अभिषेक का लय में होने से भारतीय टीम को फायदा है. भारत को 9 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए अभिषेक का चयन टीम इंडिया में हुआ है. अभिषेक पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं.
बाएं हाथ के इस युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सर्विसेज के खिलाफ 34 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल थे. अभिषेक ने 182.35 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने मैदान के चारों और शॉट लगाए. इससे पहले, पिछले मैच में अभिषेक ने पुड्डुचेरी के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. उन्होंने 9 गेंदों पर 34 रन की पारी खेलने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल किया था. अभिषेक ने गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए थे. पंजाब ने सर्विसेज को हराकर तीसरी जीत दर्ज की थी.
अभिषेक शर्मा ने सर्विसेज के खिलाफ खेली तूफानी पारी.
अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने 106 रन जोड़ेअभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह की ओपनिंग जोड़ी ने सर्विसेज के खिलाफ पहले विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की. प्रभिसिमरन सिंह 28 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए.वहीं कुछ देर के बाद ही अभिषेक का भी विकेट गिर गया. पवेलियन लौटने से पहले अभिषेक ने 34 गेंदों पर 62 रन बनाए.
अभिषेक शर्मा ने पार किया 300 का आंकड़ाअभिषेक शर्मा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 300 प्लस रन बना चुके हैं. उन्होंने पंजाब की कप्तानी करते हुए 6 पारियों में 304 रन बनाए हैं. पंजाब की ओर से इस सीजन 300का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.अभिषेक का मौजूदा सीजन में बेस्ट स्कोर 148 रन रहा है.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 06, 2025, 18:43 IST
homecricket
1 शतक और 2 अर्धशतक… कैप्टन अभिषेक शर्मा को रोकना हुआ मुश्किल



