Rajasthan
खाने के बाद लग आती है भूख तो ट्राई करें यह दो टेस्टी डिश, बच्चों को आएगी पसंद

सोया वेजिटेबल पुलाव, ये खाने में बहुत टेस्टी होती हैं. खास बात ये है कि इसे घर में पड़े मसलों से आसानी से बनाया जा सकता है. दूसरी टेस्टी डिश प्याज का अचार हैं. वैसे आचार का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है, ये डिश आचार से भी अधिक टेस्टी है. इसे भी घर पर पड़े सामान से आसानी से बनाया जा सकता है.