चैंपियंस ट्रॉफी में लगभग 1 दर्जन टीम इंडिया के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू

Last Updated:February 16, 2025, 12:52 IST
Champions Trophy 2025 रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 10 नए खिलाड़ियों के साथ उतरेगी. पिछली बार के सिर्फ 5 खिलाड़ी टीम में हैं. 2017 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था.
भारत के 10 खिलाड़ियों को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी टीम में मिली जगह
हाइलाइट्स
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 10 नए खिलाड़ी डेब्यू करेंगे !रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम उतरेगी.2017 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था.
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने पिछली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार भारत अपनी भूल से सबक लेकर उतरा है और उम्मीद है कि 12 साल का इंतजार खत्म होगा. चयनकर्ताओँ ने टूर्नामेंट के लिए जो टीम चुनी है उसमें पिछली बार के सिर्फ 5 ही खिलाड़ी शामिल है. लगभग आधा दर्जन यानी 10 भारतीय चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू कर सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अलावा सारे ही नए खिलाड़ी हैं. यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर होने पर वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को मौका मिला है.
साल 2017 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी को खेला गया था. 8 साल बाद इस आईसीसी टू्र्नामेंट की वापसी होने जा रही है. पिछली बार पाकिस्तान ने भारत को हराकर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. तब से अब तक आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन नहीं किया. अब एक बार फिर से इस मेगा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. इतने लंबे अंतराल में भारतीय के कुछ खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है तो कुछ टीम में जगह नहीं बना पाए. भारतीय स्क्वॉड में शामिल 15 में से 5 खिलाड़ियों ने ही चैंपियंस ट्रॉफी खेला है.
10 नए खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यूचैंपियंस ट्रॉफी 2025 मे भारतीय टीम में 10 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे. शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती ने इससे पहले इस टूर्नामेंट में नहीं खेला है. 10 में 10 खिलाड़ी को ही इस बार अपना पहला मैच खेलने का मौका मिल सका है. उप कप्तान शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव और हर्षित राणा का खेलना तो पक्का माना जा रहा है.
ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना थोड़ा मुश्किल है. केएल राहुल ही भारतीय टीम के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे यह कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान ही तय कर दिया था. वरुण चक्रवर्ती को आखिरी वक्त में चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह मिली है. कुलदीप यादव पर उनको तरजीह दी जाएगी इसकी उम्मीद कम है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 16, 2025, 12:52 IST
homecricket
चैंपियंस ट्रॉफी में लगभग 1 दर्जन टीम इंडिया के खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू