आबूरोड रेलवे रनिंग रूम को मिला बेस्ट अवार्ड

Last Updated:January 09, 2026, 09:42 IST
Abu Road Railway Best Running Room Shield 2026: आबूरोड रेलवे रनिंग रूम को भारतीय रेलवे का बेस्ट रनिंग रूम चुना गया है. आज दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यह अवार्ड प्रदान करेंगे. यहाँ जिम. योगा कक्ष और एसी रूम जैसी हाई-टेक सुविधाएं मौजूद हैं.
ख़बरें फटाफट
Abu Road Railway Best Running Room Shield 2026: सिरोही जिले में स्थित आबूरोड रेलवे स्टेशन के रनिंग कर्मचारियों के विश्राम गृह (रनिंग रूम) ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के इस रनिंग रूम को ‘बेस्ट रनिंग रूम शील्ड’ के लिए चुना गया है. यह प्रतिष्ठित सम्मान आज शुक्रवार 9 जनवरी 2026 को नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया जाएगा. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ और मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा को यह शील्ड प्रदान करेंगे. वर्ष 2025 के लिए जारी पुरस्कारों की सूची में उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुल तीन शील्ड जीती हैं. जिसमें वैगन मेंटेनेंस शील्ड और गोविंद बल्लभ पंत शील्ड भी शामिल हैं.
अजमेर मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि क्रू और ट्रेन मैनेजर के लिए इस एकीकृत रनिंग रूम का निर्माण वर्ष 2016 में किया गया था. इसे रेलवे बोर्ड द्वारा तय किए गए उच्चतम मानकों के अनुसार तैयार किया गया है. रनिंग रूम के मुख्य गेट पर बनी सुंदर पेंटिंग और चारों तरफ फैली हरियाली यहाँ आने वाले कर्मचारियों को मानसिक सुकून और सुखद अनुभव प्रदान करती है. वर्तमान में यह पूरे भारतीय रेलवे में एक ‘मॉडल रनिंग रूम’ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है. जहाँ मुख्यालय से बाहर रहने वाले लोको पायलट और गार्ड्स को उत्कृष्ट श्रेणी की सुविधाएं मिलती हैं.
कर्मचारियों के लिए हाई स्टैंडर्ड सुविधाएं
वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर करनीराम की देखरेख में संचालित इस रनिंग रूम में कर्मचारियों के आराम का विशेष ख्याल रखा जाता है. यहाँ कर्मचारियों के लिए वातानुकूलित (AC) कमरे. आधुनिक जिम. वाचनालय. योगा कक्ष और मनोरंजन कक्ष की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा यहाँ 24 घंटे उच्च गुणवत्ता का नाश्ता और संतुलित भोजन प्रदान किया जाता है. रनिंग कर्मचारियों का कहना है कि यहाँ का माहौल और सुविधाएं इतनी अच्छी हैं कि थकान पूरी तरह मिट जाती है. उनका मानना है कि रेलवे के सभी रनिंग रूम इसी तर्ज पर विकसित किए जाने चाहिए.
बेहतर संचालन में रनिंग रूम की भूमिका
रेलवे में सुरक्षा और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए रनिंग स्टाफ (ड्राइवर और गार्ड) का तनावमुक्त होना अनिवार्य है. आबूरोड रनिंग रूम उन्हें घर जैसा वातावरण प्रदान करता है. जिससे वे अपनी ड्यूटी के लिए पूरी ऊर्जा के साथ तैयार हो पाते हैं. सौहार्दपूर्ण वातावरण और हरे-भरे उद्यानों ने इस रनिंग रूम को देश के चुनिंदा विश्राम गृहों की सूची में शीर्ष पर पहुँचा दिया है. इसी उत्कृष्टता के कारण आज आबूरोड को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Abu Road,Sirohi,Rajasthan
First Published :
January 09, 2026, 09:42 IST
homerajasthan
रेलवे का ऐसा रनिंग रूम, जिसे मिला देश का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड



