ABVP#ABVP’s unit conference concluded# | एबीवीपी का इकाई सम्मेलन संपन्न-नई इकाई कार्यकारिणी घोषित
जयपुरPublished: Nov 03, 2022 10:05:17 pm
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का इकाई सम्मेलन गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इकाई सम्मेलन में सत्र 2022-23 के लिए नई इकाई कार्यकारिणी की घोषणा हुई!

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP का इकाई सम्मेलन गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इकाई सम्मेलन में सत्र 2022-23 के लिए नई इकाई कार्यकारिणी की घोषणा हुई! इकाई अध्यक्ष भारत भूषण यादव और इकाई सचिव रोहित मीणा को नवीन दायित्व दिया गया। परिषद के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने कहा कि एबीवीपी में कोई भी दायित्व छोटा बड़ा नहीं होता, कार्यकर्ता राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करते हैं। विश्वविद्यालय कैंपस में एबीवीपी के कार्यकर्ता वर्ष के पूरे 365 दिन कार्य करते है मीणा का कहना था कि शिक्षा के साथ सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी निभाना बहुत जरूरी है। इस दौरान जयपुर विभाग संगठन मंत्री डॉ. मनीष जांगिड़, जयपुर विभाग संयोजक राजेन्द्र प्रजापत,पूर्व विभाग संगठन मंत्री राकेश कटराथल,जिला संगठन मंत्री अंकित मंगल, छात्रसंघ महासचिव अरविंद जाजड़ा, पूर्व जिला संयोजक सज्जन सैनी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रघुनाथ बिश्नोई, किरोड़ी लाल सैनी, मनजीत चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सम्बधित खबरे