AC discount near me Super Cooling Days Sale online flipkart Air conditioner discount- यहां खूब सस्ते मिल रहे हैं 1.5 टन वाले पावरफुल स्प्लिट AC, 52 डिग्री तापमान में भी करेंगे कूल-कूल
फ्लिपकार्ट पर सुपर कूलिंग डेज़ सेल चल रही है. सेल का आखिरी दिन 26 मई को है और ग्राहक यहां से कूलिंग अप्लायं को काफी सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. सेल में फ्रिज, कूलर, एसी और फैन को डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. सेल में एक्सचेंज ऑफर, नए लॉन्च होंगे. सेल में अगर आप HDFC कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 2500 रुपये की छूट मिलती है. सेल में फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट और नॉ-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिलेगा. सेल में वैसे तो एयर कंडिशनर, फ्रिज, एयर कूलर, फैन सभी अप्लायंस पर छूट दी जा रही है.
MarQ 1.5 टन एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है और इसे सेल में सिर्फ 30,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस एसी को ब्लू फिन टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाता है. खास बात ये है कि ग्राइक इस एसी को 179 रुपये प्रति दिन की कीमत खर्च करके भी खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें- फोन से नहीं हटाई ये फाइल तो धीरे-धीरे बेकार होने लगेगा फोन! 90% लोग करते हैं ये मामूली गलती
Carrier 1.5 टन एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है. इस स्प्लिट एसी को 41,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये एसी 6 in 1 फ्लेक्जीकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इस एसी को 159 रुपये प्रति दिन के खर्च पर खरीद सकते हैं.
Photo: फ्लिपकार्ट.
Lloyd 1.5 टन 3 स्टार एसी को फ्लिपकार्ट सेल में 32,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. कंपनी का ऐसा दावा है कि ये एसी 52 डिग्री टेम्प्रेचर पर भी काम करेगा. इस एसी को 129 रुपये प्रति दिन की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- घर पर लगवाना है CCTV कैमरा तो पहले जरूर चेक कर लें ये 4 चीज़ें, नहीं तो बर्बाद हो जाएगा पैसा
Daikin 1.5 टन वाले 3 स्टार एसी को फ्लिपकार्ट कूलिंग सेल में 36,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये ड्यू क्लीन टेक्नोलॉजी के साथ आता है. ग्राहक इसे 139 रुपये प्रति दिन के खर्च पर भी खरीद सकते हैं.
Panasonic 1.5 टन के 5 स्टार एसी को मात्र 42,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये 4-वे स्विंग के साथ आता है. इसके अलावा 159 रुपये प्रति दिन की कीमत पर खरीद सकते हैं.
Tags: Air Conditioner, Flipkart sale, Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 13:22 IST