AC भूल जाइए! सिर्फ ₹900 में मिलेगा धांसू कूलर, बिजली भी बचाए और ठंडक भी भरपूर! जानिए कहां से खरीदें?

Last Updated:March 17, 2025, 23:07 IST
Summer Coolers: गर्मी से राहत पाने के लिए कई लोग अपने घर में एसी और कूलर लगाते हैं. इसी के लिए नासिक के कूलर हाउस में नासिकवासियों के लिए बहुत कम कीमत में और टिकाऊ कूलर उपलब्ध हैं.
फैक्टरी आउटलेट पर किफायती कूलर उपलब्ध.
हाइलाइट्स
नासिक में 900 रुपये से कूलर उपलब्ध.कम बिजली बिल वाले टिकाऊ कूलर.छोटे टॉवर कूलर भी उपलब्ध.
नासिक: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और शुरुआत में ही तापमान बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. ठंडक पाने के लिए कई लोग अपने घरों में एसी और कूलर लगाते हैं. इसी के लिए नासिक में कुलर हाउस नामक स्थान पर नासिकवासियों के लिए बहुत ही कम कीमत में और टिकाऊ कूलर उपलब्ध कराए गए हैं.
गर्मी की शुरुआत में नासिकवासियों के लिए राहतराकेश पाटिल अपने फैक्टरी आउटलेट से सीधे ग्राहकों को कूलर पहुंचाते हैं, जिससे कीमतें भी किफायती होती हैं. यहां छोटे टॉवर कूलर भी उपलब्ध हैं, जिन्हें आसानी से ले जाया जा सकता है. इस दुकान में ब्रांडेड कूलर वारंटी के साथ मिलते हैं, जिससे ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
सिर्फ 900 रुपये से कूलर उपलब्ध हैंनासिक के पाथर्डी फाटा इलाके में राकेश पाटिल का कूलर हाउस है. इस दुकान में सिर्फ 900 रुपये से कम बिजली बिल वाले और दिखने में भी सुंदर कूलर उपलब्ध हैं. राकेश पाटिल का खुद का फैक्टरी आउटलेट है और वे फैक्टरी से सीधे ग्राहक तक कूलर पहुंचाते हैं. इसलिए ग्राहकों को भी किफायती दाम में चीजें मिल रही हैं, जिससे यहां भारी भीड़ देखी जा रही है.
छोटा टॉवर कूलर भी हैयहां 900 रुपये से लेकर 9 हजार रुपये तक के ब्रांडेड और वारंटी वाले कूलर हैं. और इतना ही नहीं, यहां छोटा टॉवर कूलर भी है जिसे आप आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं.
बिना बिचौलिए, बिना टेंशन! किसान ने खेत से सीधे ग्राहकों तक फसल बेचकर सालाना 5 लाख तक की कमाई कर ली
माल होलसेल रेट पर देते हैंइसके अलावा, ये सभी प्रोडक्ट्स खुद के होने के कारण, अन्य लोग भी इस व्यवसाय में शामिल हो सकें, इस उद्देश्य से ये माल होलसेल रेट पर देते हैं. इनका यह दुकान नासिक के अश्विनीनगर में है और छत्रपति संभाजी स्टेडियम के सामने इनके ऑफिस में जा सकते हैं.
First Published :
March 17, 2025, 23:07 IST
homenation
AC भूल जाइए! सिर्फ ₹900 में मिलेगा धांसू कूलर, बिजली भी बचाए और ठंडक भी भरपूर