ACB Raids In Jaipur case update news | प्रतिभा कमल ने एसीबी से पूछा: आपको कैसे पता चलता किस अधिकारी के पास पैसा है
जयपुरPublished: Dec 08, 2022 04:42:06 pm
ACB Raids In Jaipur : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में एएओ दीपक कुमार गुप्ता व सूचना सहायक प्रतिभा कमल के पास मिले एक-एक बैंक लॉकर को बुधवार को खोला।
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में एएओ दीपक कुमार गुप्ता व सूचना सहायक प्रतिभा कमल के पास मिले एक-एक बैंक लॉकर को बुधवार को खोला। दोनों के ही लॉकर खाली मिले। एएसपी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की निलम्बित सूचना सहायक प्रतिभा कमल ने अनिता कॉलोनी आवास पर सर्च करने पहुंची एसीबी टीम से पूछा कि तुम लोगों को कैसे पता चलता है कि किस के पास पैसा है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि प्रतिभा कमल तीन बार विदेश भी जा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया में दो बैंक अकाउंट होने की जानकारी मिली है, जिसमें एक बैंक अकाउंट प्रतिभा के पति अमित अग्रवाल का है। जबकि दूसरा प्रतिभा का बताया जाता है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।