Rajasthan
ACB raids the house of Joint Director of Social Welfare Department | समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक के ठिकानों पर ACB की रेड, मिली करोड़ों की ऐसी चीज, टीम हैरान

जयपुर के मकान और दुकान किराए पर उठाए
सुवालाल पहाड़िया का जगतपुरा में 400 वर्ग गज का मकान है। वही उसने जयपुर शहर के आस-पास कई जगह मकान और दुकानों को खरीद रखा है जिन्हें किराए पर दे रखा है। जमवारामगढ़ में कृषि भूमि ले रखी है। इसके साथ ही करधनी शॉपिंग सेंटर में प्लॉट ले रखा है जिसमें दुकान और मकान दोनों किराए पर दे रखे हैं। इसके साथ ही मालवीय नगर का भूखण्ड भी किराए पर उठा रखा है।
यह भी पढ़ें
Rajasthan News : किसानों के राजस्थान से दिल्ली कूच से पहले एक्शन में पुलिस, सुबह 5 बजे इस किसान नेता को धरा!
लॉकर उगलेगा सोना
आरोपी सुवालाल पहाड़िया ने अपनी पत्नी के नाम से एक बैंक लॉकर भी लिया है। जिसकी एसीबी तलाशी लेगी। माना जा रहा है कि लॉकर में सोना चांदी सहित और भी जरूरी दस्तावेज एसीबी को मिल सकते है। एसीबी ने सुवालाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण पीसी एक्ट में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
Rajasthan Politics : भाजपा का वादा, अब राजस्थान में ना दंगे होंगे और ना मंदिर तोड़े जाएंगे : शाह