रींगस रेलवे स्टेशन अब बनेगा हाईटेक, श्याम भक्तों को मिलेगी बेहतर सुविधा, जानें कितनी आएगी लागत

Last Updated:October 26, 2025, 09:59 IST
Sikar Ringas Railway Station: सीकर का रींगस रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हाईटेक अपग्रेडेशन के लिए चुना गया है. यात्रियों और बाबा श्याम के श्रद्धालुओं के लिए नए प्रवेश-निकास मार्ग, हाईटेक शौचालय, प्रतीक्षा कक्ष, बरामदे, वीआईपी रूम और फुट ओवरब्रिज जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. विकास कार्यों की कुल लागत 17.39 करोड़ रुपए है.
सीकर का रींगस रेलवे स्टेशन अब और भी अधिक हाईटेक होने वाला है. इससे यहां आने वाले बाबा श्याम के श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को फायदा हुआ. दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कई स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है. इसी योजना के तहत रींगस रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जाएगा. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मितल ने बताया कि इस स्टेशन नई सुविधाओं के साथ अपग्रेडेशन किया जाएगा. इससे यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं मिलेंगी.

उन्होंने बताया कि, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए जाएंगे. इससे यहां आने वाले शाम भक्तों को काफी अधिक राहत मिलेगी. वहीं, सकुर्लेटिंग एरिया के सौंदर्याकरण से संबंधित कार्य भी किए जाएंगे. यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए बरामदे (पोर्च) का का कार्य भी किया जाएगा. स्टेशन पर महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग-अलग हाईटेक शौचालयों भी बनवाए जाएंगे. इसके अलावा यात्रियों के लिए बेहतर प्रतीक्षा-कक्ष भी बनवाया जाएगा.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मितल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां अतिथी कक्ष, स्टेशन भवन के आंतरिक तथा बाहरी भाग का सुधार का कार्य, प्लेटफार्म आश्रयों (सेल्टर्स) का कार्य, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं सहित नये शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का कार्य होगा, इससे दिव्यांग जनों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म पर कोच प्रदर्शन बोर्ड का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है साथ ही 12 मीटर नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज का कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा एवं स्टेशन पर अन्य कार्य प्रगति पर है.

स्टेशन की ओर आने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान, साइनेज इत्यादि में सुधार तथा सकुर्लेटिंग एरिया के सौंदर्याकरण से संबंधित कार्य यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए बरामदे (पोर्च) का प्रावधान, दोगुनी ऊंचाई वाले चौड़े प्रवेश-कक्ष का कार्य. रेलवे अधिकारी ने बताया कि यहां करीब 17.39 करोड़ की लागत से कई विकास कार्य करवाए जाएंगे.

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इस रेलवे स्टेशन पर दोगुनी ऊंचाई वाले चौड़े प्रवेश-कक्ष भी बनाए जाएंगे. इससे एक बारी में ही सैकड़ो यात्री यहां रुक सकते हैं. आपको बता दें कि अभी बना प्रवेश-कक्ष की चौड़ाई कम होने के कारण यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा इस रेलवे स्टेशन पर वीआईपी रूम भी बनाए जाएंगे. स्टेशन भवन के आंतरिक तथा बाहरी भाग का सुधार करके और अधिक सुंदर बनाया जाएगा. इसके अलावा पैदल पुल (एफओबी) की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी.

सीकर के इस रींगस रेलवे स्टेशन से रोजाना हजारों लोग यात्रा करते हैं. ट्रेन के माध्यम से खाटू श्याम जी आने वाले श्रद्धालुओं को इसी स्टेशन पर उतरना पड़ता है. शनिवार, रविवार, एकादशी और द्वादशी को यहां पर भारी संख्या में शाम भक्तों का आना-जाना रहता है. ऐसे में श्याम भक्तों और आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां 17.39 करोड़ के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. संपूर्ण विकास कार्य धरातल पर लागू होने के बाद यहां भक्तों को अनेको हाईटेक सुविधा भी मिलेगी.
First Published :
October 26, 2025, 09:59 IST
homerajasthan
रींगस रेलवे स्टेशन अब बनेगा हाईटेक, जानें लागत और मिलने वाली सुविधाएं



