Suryakumar Yadav reacts on his poor form: बल्लेबाजी में लगातार फेल होने के बाद भारतीय कप्तान की बहानेबाजी… सूर्यकुमार यादव बोले- जब रन बनाने की जरूरत होगी, तब बनेंगे

Last Updated:December 15, 2025, 05:49 IST
Suryakumar Yadav reacts on his poor form: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के करीब पहुंच गया है. लेकिन सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी में लगातार फेल हो रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन मैचों में 12, 05 और 12 का स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान का कहना है कि मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. जब रन बनाने की जरूरत होगी, तब बनेंगे.
सूर्यकुमार यादव ने अपनी खराब फॉर्म को लेकर बनाया बहानेबाजी.
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव बैटिंग में बेशक लगातार फ्लॉप हो रहे हों लेकिन, इस भारतीय कप्तान का कहना है कि ऐसा नहीं है कि वह लय में नहीं हैं. धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 रन बनाकर आउट होने वाले सूर्यकुमार ने कहा कि मैंने नेट में खूब बल्लेबाजी की है.जब रन की जरूरत होगी तब, बन जाएंगे. भारतीय कप्तान का इस तरह से बयान देना कतई शोभा नहीं देता. बेशक उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को जीत मिल रही हो लेकिन बतौर कप्तान सूर्यकुमार को फॉर्म में आना ही होगा. टीम इंडिया को अगले साल सूर्यकुमार की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. उससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे दो टी20 और उसके बाद नए साल न्यूजीलैंड से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सात विकेट पर जीत के बाद कहा, ‘मैंने नेट में शानदार बल्लेबाजी की है.जब रन बनाने की जरूरत होगी, तब बनेंगे.’ सूर्यकुमार ने इस सीरीज के तीन मैचों में 12, पांच और 12 रन की पारियां खेली है. उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं फॉर्म में नहीं हूं, लेकिन रन बनाने में नाकाम रहा हूं.’ भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम ने पिछले मैच में मिली हार से सबक लेकर अच्छी वापसी की.
सूर्यकुमार यादव ने अपनी खराब फॉर्म को लेकर बनाया बहानेबाजी.
‘खेल आपको बहुत कुछ सिखाता है’बकौल सूर्यकुमार यादव, ‘खेल आपको बहुत कुछ सिखाता है. इस तरह से वापसी करना शानदार रहा. पिछले मैच के बाद हमने बहुत कुछ सीखा. हमने आज और कटक में जो किया वह कमाल का था. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 117 रन पर आउट करने के बाद 25 गेंद शेष रहते सात विकेट की जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त कायम कर ली. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हम जीत का लुत्फ उठाएंगे और कल लखनऊ पहुंचने के बाद बैठकर अगले मैच की योजना के बारे में चर्चा करेंगे.’
गेंदबाजों ने भारत को तीसरा मैच जितायामैच की बात करें तो, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा (18 गेंद में 35 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 25 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराकर 2-1 से बढ़त कायम कर ली. कप्तान एडेन मारक्रम की 46 गेंद में 61 रन की पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम 117 रन पर आउट हो गई. भारत ने 15.5 ओवर में ही तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने तीन छक्के और इतने ही चौके लगाने के अलावा और शुभमन गिल (28 गेंद में 28 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 32 गेंद में 60 रन की साझेदारी कर टीम को तेज शुरुआती दिलाकर जीत की राह आसान कर दी.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 15, 2025, 05:00 IST
homecricket
‘जब रन बनाने की जरूरत होगी, तब बनेंगे’, बल्लेबाजी में लगातार फेल SKY का बयान



