Kota News: RPS ऑफिसर राकेश पाल के खिलाफ दर्ज हुआ एक और केस, 1.80 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

Last Updated:May 15, 2025, 15:32 IST
Kota Latest News: राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी राकेशपाल (RPS) के खिलाफ एक और मामला दर्ज हो गया है. उन पर शराब कारोबारी से 1.80 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. राकेशपाल के खिलाफ कोटा में अब तक आधा दर्जन…और पढ़ें
राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी राकेश पाल की कार्यशैली हमेशा चर्चा में रही है.
हाइलाइट्स
RPS अधिकारी राकेश पाल पर 1.80 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज.राकेश पाल के खिलाफ कोटा में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज.मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर नंद सिंह को सौंपी गई.
हिमांशु मित्तल.
कोटा. राजस्थान पुलिस सर्विस के चर्चित अधिकारी राकेश पाल के खिलाफ में कोटा में एक और केस दर्ज हो गया है. यह केस 1.80 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है. राकेश पाल वर्तमान में वर्तमान में स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) के डिप्टी कमांडेंट हैं. आरपीएस राकेश पाल पर धोखाधड़ी का आरोप शराब कारोबारी ने लगाया है. राकेश पाल के खिलाफ यह मामला नयापुरा थाने में दर्ज कराया गया है. राजस्थान पुलिस के इस अधिकारी के खिलाफ कोटा में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं.
नयापुरा थानाधिकारी राजपाल सिंह के अनुसार परिवादी नरेंद्र सचदेवा उर्फ बिट्टू की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है. परिवादी नरेंद्र सचदेवा उर्फ बिट्टू का कहना है कि वह शराब का व्यवसाय करता था. वह एडिशनल एसपी राकेश पाल से प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने के संबंध में लेन-देन कर चुका है. साल 2015 में उसने एएसपी राकेश पाल को 25 लाख रुपये उधार दिए थे.
जांच सब-इंस्पेक्टर नंद सिंह को सौंपी गई हैपरिवादी के मुताबिक वहीं राकेश पाल के साथ उसके अपने राजू राठौर ने भी उसके 70 लाख रुपये का गबन कर लिया था. राजू राठौर उसके ऑफिस का काम संभालता था. इसलिए उसके पास ब्लैंक चेक भी थे. परिवादी ने कुल 1.80 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर नंद सिंह को सौंपी गई है. जांच के बाद ही तथ्य सामने आ पाएंगे.
राकेश पाल के साथ-साथ दो अन्य को भी आरोपी बनाया गया हैइस मामले में राकेश पाल के साथ-साथ राजू राठौर और जगदीश मीणा को भी आरोपी बनाया गया है. राकेश पाल के खिलाफ कोटा शहर के अलग-अलग स्थानों पर अब तक आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. राकेश पाल सब इंस्पेक्टर से प्रमोट होकर आरपीएस बने हैं. वे कोटा के रहने वाले हैं. राकेश पाल की कार्यशैली हमेशा चर्चा का विषय बनी रही है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Kota,Kota,Rajasthan
homerajasthan
RPS ऑफिसर राकेश पाल के खिलाफ दर्ज हुआ एक और केस, जानें अब क्या हुआ?