Rajasthan
कोटा-इटावा में हंगामा! CAD इंजीनियर नितिन पटेल से मारपीट, प्रधान रिंकू मीना पर गंभीर आरोप – हिंदी

राजस्थान समाचार: कोटा-इटावा क्षेत्र में CAD के कनिष्ठ अभियंता नितिन पटेल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें इटावा प्रधान रिंकू मीना और उनके समर्थकों पर आरोप लगाया गया है. नहर में अवरोधक हटाने पहुंचे अभियंता ने घटना की शिकायत इटावा पुलिस में दी है, जबकि प्रधान रिंकू मीना ने सभी आरोपों को गलत बताया है, जिससे मामला और गरमाता जा रहा है.
homevideos
राजस्थान समाचार: कोटा-इटावा में हंगामा! CAD इंजीनियर नितिन पटेल से मारपीट



