Sikar Suicide Case | Mother and Children Death | Mass Suicide Rajasthan | Bodies Cremation Police

Last Updated:October 13, 2025, 04:46 IST
Sikar Suicide Case: सीकर में मां और 4 बच्चों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली. किसी ने भी शव लेने या अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी नहीं उठाई. महिला के लिव-इन पार्टनर की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ, लेकिन उसने भी सहयोग नहीं किया. अंततः पुलिस ने 24 घंटे मोर्चरी में रखे शवों का अंतिम संस्कार कराया.
ख़बरें फटाफट
sikar suicide case
सीकर: सीकर जिले में हाल ही में एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. यहां एक महिला और उसके चार छोटे बच्चों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली. यह मामला केवल मानसिक और सामाजिक दृष्टि से ही चिंताजनक नहीं है, बल्कि यह समाज में जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और परिवारिक रिश्तों के महत्व को भी उजागर करता है.
इस दुखद मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि किसी भी परिवारिक सदस्य ने पांचों शव लेने या अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी नहीं निभाई. स्थानीय लोगों और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शवों की व्यवस्था और अंतिम संस्कार के लिए कोई सामने नहीं आया. ऐसे में यह मामला न केवल व्यक्तिगत दुख का प्रतीक बना बल्कि समाज की उदासीनता को भी सामने ला दिया.
लिव-इन पार्टनर की मौजूदगी में पोस्टमार्टम
घटना के बाद महिला के लिव-इन पार्टनर की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया. हालांकि वह युवक घटना के समय मौजूद था, उसने अंतिम संस्कार में सहयोग नहीं किया. यह स्थिति दर्शाती है कि कई बार व्यक्तिगत संबंधों के बावजूद जिम्मेदारी निभाना कठिन हो जाता है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान युवक पूरी तरह से सहयोगी नहीं था, और उसने शवों के अंतिम संस्कार में भाग लेने से मना कर दिया.
पुलिस ने संभाली जिम्मेदारी
अंततः इस दुखद मामले में पुलिस ने ही पांचों शवों का अंतिम संस्कार किया. पुलिस ने शवों को लगभग 24 घंटे तक मोर्चरी में रखा और फिर अंतिम संस्कार की व्यवस्था सुनिश्चित की. इस दौरान पुलिस ने पूरी संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया. अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में समाज और परिवार का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, लेकिन जब सहयोग नहीं मिलता है, तो पुलिस को ही जिम्मेदारी निभानी पड़ती है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 04:46 IST
homerajasthan
सीकर में सामूहिक आत्महत्या..मां और 4 बच्चों की मौत, 24 घंटे मोर्चरी में रहा शव



