करूर भगदड़ हादसे के 2 महीने बाद पब्लिक मीटिंग को तैयार थलापति विजय, मोटा मुआवजा देने का किया था ऐलान

Last Updated:December 07, 2025, 18:02 IST
करूर भगदड़ हादसे के लिए विरोधियों ने थलापति विजय को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने फिर पीड़ितों को मुआवजा देने का ऐलान किया था. घटना के करीब 2 महीने बाद उनकी पार्टी ‘तमिलगा वेट्री कजगम’ ने इरोड में पब्लिक मीटिंग की अनुमति मांगी है.
ख़बरें फटाफट
करूर हादसे में 41 लोगों की जान चली गई थी. (फोटो साभार: IANS)
नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के फिल्म स्टार और नेता थलापति विजय अब रैली में हुई भगदड़ के बाद जनता के साथ पब्लिक मीटिंग करना चाहते हैं. उनकी पार्टी ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर एक निजी जगह पर पब्लिक मीटिंग की अनुमति मांगी है. यह ज्ञापन इरोड जिला कलेक्टर को दिया गया है, जिसमें सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार इवेंट को आगे बढ़ाने की मंजूरी देने की अपील की गई है. विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (टीवीके) ने प्रशासन से 16 दिसंबर को इरोड के पास एक निजी जगह पर पब्लिक मीटिंग की इजाजत मांगी है.
थलापति विजय की पार्टी के अहम सदस्य केऐ सेनगोट्टैयन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अनुमति मिलने के बाद ही सरकार और पुलिस के सभी सुरक्षा मानदंडों और निर्देशों का पालन करते हुए इवेंट आयोजित होगा. उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी बड़े पब्लिक सेरेमनी को सुरक्षित तरीके से मैनेज करने के लिए पूरी तरह तैयार है और अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभा रही है. इससे पहले इरोड इलाके में विजय का रोड शो होने वाला था, लेकिन मौजूदा हालात और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए उसे टाल दिया गया है. अभी तक रोड शो की तारीख तय नहीं हुई है.
करूर भगदड़ के पीड़ितों को मुआवजाकेऐ सेनगोट्टैयन ने रोड शो को टालने के बारे में कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए हमें लगा कि रोड शो की बजाय कंट्रोल जनसभा करनी चाहिए. उन्होंने राजनेताओं के बैठक में शामिल होने के सवाल पर कहा कि समय बताएगा कि इरोड बैठक के दौरान कोई पूर्व मंत्री पार्टी में शामिल होगा या नहीं. 27 सितंबर को करूर में एक जनसभा के दौरान हुई भगदड़ के बाद जनसभा करने के नियम सख्त कर दिए गए हैं. इस घटना में 41 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. विजय ने हादसे के बाद पीड़ित परिवारों से भी बात की थी और 20 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान भी किया था. इस घटना के बाद राजनीति तेज हो गई थी और विपक्षी पार्टियों ने घटना का जिम्मेदार विजय को ठहराया था.
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 07, 2025, 18:02 IST
homeentertainment
करूर भगदड़ हादसे के 2 महीने बाद पब्लिक मीटिंग को तैयार थलापति विजय



