Accident In Jaipur – पर्यटन स्थल अनलाॅक होने के साथ ही जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर हुआ हादसा, तीन युवक थे कार में

इसके बार कार तेजी से पीछे की ओर जाने लगी। उसने ब्रेक लगाए तो कार पलट गई।

जयपुर
कोरोना की दूसरी लहर थमने के साथ ही धीरे धीरे अनलाॅक हो रहे राजस्थान में अब पर्यटन स्थल अनलाॅक हो गए हैं। इन अनलाॅक के बाद अब पर्यटन स्थलों पर फुटफाॅल बढ़ा तो हादसे भी होने लगे हैं।
जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ियों से इसी तरह का हादसा सामने आया है। दरअसल आज सवेरे नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर बने रास्त से गुजर रहे कुछ पर्यटक मौत के मुंह में जाते जाते बचे। हुआ यूं कि किले तक जाने के लिए बने घुमावदार रास्ते पर आज सवेरे जब कार को टर्न कराया गया तो कार बेकाबू हो गई। कार में तीन लोग सवार थे। चालक कार को काबू कर पाता इससे पहले ही कार बेकाबू हो गई और वह संतुलन खो बैठा।
इसके बार कार तेजी से पीछे की ओर जाने लगी। उसने ब्रेक लगाए तो कार पलट गई। गनीमत रही की कार पहाड़ी से नीचे नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा गंभीर हादसा हो सकता था। कार मे सवार तीनों युवकों के बारे में पुलिस ने बताया कि तीनों को मामूली चोटें लगी हैं। उनका उपचार किया जा रहा है। कार को भी क्रेन की मदद से नीचे लाने की तैयारी की जा रही है।