Rajasthan
अजमेर में NH48 पर हादसा, ट्रेलर ने पाइपलाइन को मारा टक्कर, जलभराव का बना खतरा – हिंदी

Ajmer Water Leakage: अजमेर में NH48 पर हादसा, ट्रेलर ने पाइपलाइन को मारा टक्कर, जलभराव का बना खतरा
Ajmer Water Leakage: अजमेर, नसीराबाद से बड़ी खबर सामने आई है. राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बीसलपुर की मुख्य पाइपलाइन को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई और कई फुट ऊंचाई तक पानी बह रहा है. इससे आसपास के क्षेत्र में पानी भर गया. क्षतिग्रस्त पाइपलाइन के पास ट्रांसफार्मर और हाई वोल्टेज विद्युत लाइन मौजूद है. बावजूद इसके जलदाय विभाग के कर्मचारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं.
homevideos
Ajmer Water Leakage: अजमेर में NH48 पर हादसा, ट्रेलर ने पाइपलाइन को मारा टक्कर, जलभराव का बना खतरा