Pre-monsoon becomes active, drizzle rains in Bharatpur due to dust storm, people get relief from heat

मनीष पुरी/भरतपुर:- राजस्थान में आज से प्री-मानसून एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग की ओर से भरतपुर जिले में बारिश को लेकर तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बीच गुरुवार दोपहर के बाद भरतपुर, बयाना, वेर, रुदावल में मौसम ने करवट ली है. भरतपुर मे दोपहर करीब ढ़ाई बजे से अचानक धूल भरी तेज आंधी शुरू हो गई और इसके बाद करीब 3 बजे से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब 20 से 30 मिनट तक जारी रहा.
तापमान में आई गिरावटतेज हवाओं के साथ लगभग 20 से 30 मिनट तक मध्यम दर्जे की बारिश हुई. बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई और बाद में तापमान में काफी अधिक गिरावट आ गई. लेकिन उमस से लोग बेहाल रहे और इस दौरान करीब 4 घंटे तक शहर की बिजली भी गुल रही. तापमान में गिरावट से लोगों को थोड़ी देर के लिए भीषण गर्मी से राहत भी मिली. भरतपुर के स्थानीय निवासी रामकुमार गर्ग ने लोकल18 को बताया कि 20 से 30 मिनट तक हुई बारिश से गर्मी की तपिश जरूर कम हुई है. लेकिन उमस ने हाल बेहाल कर दिया है.
ये भी पढ़ें:- कुबेर के खजाने की चाबी है इस नस्ल की भैंस, लाखों में है कीमत, डेयरी संचालक ने बताई खासियत
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्टभरतपुर के निवासियों ने Local18 को बताया कि लगातार आग उगलती गर्मी से लोग बेहद परेशान थे. इसके लिए रात में कम से कम 2 घंटे लगातार बारीश होनी चाहिए. उधर मौसम विभाग ने 20 से 23 जून तक भरतपुर जिले में आंधी, बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 23 जून तक प्री मानसून एक्टिव रहेगा, ऐसे में अभी 2 दिन और बारिश आने की संभावना है.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 17:31 IST