Akash Ambani on Cameron Green Biding: पर्स में नहीं थे पैसे फिर भी मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन पर क्यों लगाया दांव? आकाश अंबानी ने सब बताया

Last Updated:December 16, 2025, 22:20 IST
Why Mumbai Indians bid for Cameron Green IPL Auction 2026: आकाश अंबानी ने कहा, ‘हमने कैमरन ग्रीन के लिए बोली सिर्फ यह बताने के लिए लगाई कि हम उन्हें महत्व देते हैं. जब भी वह ऑक्शन में उपलब्ध होंगे, वह हमारे दिमाग में रहेंगे और हम उनके लिए बोली लगाएंगे.’
MI ने कैमरन ग्रीन के लिए की बिड.
नई दिल्ली. कैमरन ग्रीन अबू धाबी में हुए IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में 25.2 करोड़ रुपये की भारी रकम के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए. इसके साथ ही वह IPL ऑक्शन के महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. लंबी चली बिडिंग में बाजी KKR ने जरूर मारी, लेकिन बोली की शुरुआत 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने की थी. दो बिड के बाद ही मुंबई इंडियंस रेस से बाहर हो गई, क्योंकि उनके पर्स में 2.6 करोड़ रुपये ही थे. ग्रीन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. पर्स में पैसे न होने के बावजूद मुंबई इंडियंस ने ग्रीन को लेकर बिड क्यों किया? इसका खुलासा खुद आकाश अंबानी ने किया.
ग्रीन के लिए MI ने की बिडिंगकैमरून ग्रीन को खरीदने के लिए बहुत तगड़ी बोली लगी, जिसमें आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत हुई. मुंबई इंडियंस ने ग्रीन की बोली 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस से शुरू की थी, लेकिन MI जल्दी ही पीछे हट गई, क्योंकि मिनी ऑक्शन के लिए उनके पर्स में सिर्फ 2.6 करोड़ रुपये ही बचे थे. इस स्थिति पर आकाश अंबानी ने एक ऐसा रिएक्शन दिया, जो वायरल हो गया. उन्होंने बोली बढ़ाने के बजाय अपना हाथ उठाकर और अंगूठा दिखाकर रेस से बाहर होने का इशारा किया.
आकाश अंबानी ने ग्रीन के बारे में क्या कहा?ग्रीन को लेकर की गई बिडिंग को लेकर आकाश अंबानी ने बाद में खुद इसके पीछे की वजह बताई. आकाश अंबानी ने कहा, ‘यह सिर्फ उन्हें यह बताने के लिए है कि हम आपको महत्व देते हैं. जब भी वह ऑक्शन में उपलब्ध होंगे, वह हमारे विचारों में होंगे. उनके लिए हमारा पैडल ऊपर उठेगा. वह बहुत अच्छे इंसान हैं.’ बता दें कि ग्रीन MI के लिए खेल चुके हैं. 2023 में उन्होंने MI के लिए खेला था, जिसके लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके अगले सीजन यानी 2024 में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे.
ग्रीन को लेकर लंबी चली बिडिंग वॉरग्रीन को लेकर बिडिंग वॉर काफी लंबी चली. शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स ने दिलचस्पी जरूरी दिखाई, लेकिन बड़ा पर्स न होने की वजह से उन्हें पीछे हटना पड़ा. KKR ने 13.60 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें बाहर किया, लेकिन तभी चेन्नई सुपर किंग्स 13.80 करोड़ रुपये की बोली के साथ रेस में आ गई. बोली आगे बढ़ती रही और आंकड़ा 20 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. CSK के 25 करोड़ रुपये की बोली लगाने पर मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड (आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी) भी टूट गया. आखिर में KKR ने 25.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ग्रीन को खरीद लिया.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 16, 2025, 22:20 IST
homecricket
पर्स में नहीं थे पैसे फिर भी मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन पर क्यों लगाया दांव?



