According to Jefferies, India will be the world’s third largest economy by 2027, leaving behind Japan and Germany. | भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा, 2027 तक जापान-जर्मनी को पीछे छोड़ देगा: जेफरीज

अगले पांच वर्षों में भारत में भारत की होगी ये स्थिति
ब्रोकरेज कंपनी के अनुसार एक दशक पहले नौवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से, भारत अब 3.4 ट्रिलियन डॉलर की नाम मात्र जीडीपी के साथ 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। पीपीपी के आधार पर, GDP पहले से ही 13.2 ट्रिलियन डॉलर से कहीं अधिक है। इससे यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। इसके अनुसार दिवालियापन कानून, जीएसटी कार्यान्वयन, रियल एस्टेट विनियमन अधिनियम (RERA) और विमुद्रीकरण जैसे कई प्रमुख सुधारों के प्रभाव के बावजूद भी भारत की जीडीपी बढ़ी है। अगले पांच वर्षों में भारत की न केवल 6% की दर से वृद्धि होने का अनुमान है, बल्कि देश उस दुनिया में भी अग्रणी होगा जहां अधिकांश बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की विकास दर में गिरावट देखने की उम्मीद है।
2030 तक मार्केट 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है
जेफ़रीज़ का मानना है कि विशेष रूप से विकसित दुनिया के मुकाबले विकास दर में बढ़ोतरी से भारत को इस दशक के समाप्त होने से पहले दुनिया की जीडीपी रैंकिंग में तेजी से तीसरे स्थान पर पहुंचने में मदद मिलेगी। जेफ़रीज़ ने कहा कि उसका मानना है कि भारतीय इक्विटी बाज़ार अगले पांच से सात वर्षों में 8% -10% डॉलर रिटर्न देना जारी रखेंगे। कंपनी ने कहा, ‘बचत को इक्विटी में स्थानांतरित करने और भारत में बड़े यूनिकॉर्न की संभावित लिस्टिंग से उत्पन्न होने वाला संरचनात्मक घरेलू प्रवाह 2030 तक मार्केट कैप को 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा सकता है।’
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की प्री-वेडिंग की गेस्ट लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप, ये दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल