Account of usury written in diary and then embraced suicide | डायरी में लिखा सूदखोरी का हिसाब और फिर गले लगा ली मौत
जयपुरPublished: Jan 18, 2023 09:46:53 pm
सीकर के दांता में सूदखोरी के जाल में फंसा एक व्यक्ति इतना अधिक तनावग्रस्त हुआ कि उसकी मौत हो गई। मामला दांता का है। मृतक की पत्नी मेमुना ने इस संबंध में इस्तगासे से मुकदमा दर्ज करवाया है। मेमुना ने रिपोर्ट में बताया कि करीब दो साल पहले उसका पति मोहम्मद फारूख आर्थिक तंगी से परेशान होकर घर छोडकऱ चला गया था। पीछे से उसे घर में रखी 16 फरवरी 2020 की रजिस्टर में हाथों से लिखी लिखावट मिली। जिसमें उसने अपने बेटे अफाक से माफी मांगते हुए खुद को ब्याज के दल दल में फंसे होने की बात लिखी।

सीकर के दांता में सूदखोरी के जाल में फंसा एक व्यक्ति इतना अधिक तनावग्रस्त हुआ कि उसकी मौत हो गई। मामला दांता का है। मृतक की पत्नी मेमुना ने इस संबंध में इस्तगासे से मुकदमा दर्ज करवाया है। मेमुना ने रिपोर्ट में बताया कि करीब दो साल पहले उसका पति मोहम्मद फारूख आर्थिक तंगी से परेशान होकर घर छोडकऱ चला गया था। पीछे से उसे घर में रखी 16 फरवरी 2020 की रजिस्टर में हाथों से लिखी लिखावट मिली। जिसमें उसने अपने बेटे अफाक से माफी मांगते हुए खुद को ब्याज के दल दल में फंसे होने की बात लिखी।