एकाउंटेंट ने ही लुटवा दिया अपने सेठ को, चली ऐसी चाल कि उड़ा दिए होश, पुलिस हो गई ‘चक्करघनी’

Last Updated:February 27, 2025, 07:12 IST
Jodhpur News : जोधपुर में एक एकाउंटेंट ने ही अपने मालिक को लुटवा दिया. एकाउंटेंट की मुखबिरी से उसके साथ दो साथियों ने कंपनी के मुनीम से 14 लाख 69 हजार रुपये लूट लिए. लेकिन पुलिस ने लुटेरों को चंद घंटों में ही प…और पढ़ें
जोधपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
हाइलाइट्स
जोधपुर में एकाउंटेंट ने मालिक को लुटवाया.पुलिस ने लुटेरों को चंद घंटों में पकड़ा.14.69 लाख रुपये की लूट का खुलासा हुआ.
जोधपुर. जोधपुर शहर के बासनी थाना इलाके में बुधवार को ब्लास्टेक इक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मुनीम से हुई 14 लाख 69 हजार रुपये की लूट की वारदात का पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया है. इस लूट को अंजाम दो युवकों ने दिया था. इसके लिए मुनीम के साथी ने लुटेरों को सुराग दिया था. उसके बाद दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहनकर मुनीम से रुपये से भरा बैग छीन लिया था. पुलिस ने मुनीम के साथी और दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार यह वारदात जोधपुर के बासनी थाना इलाके के तनावड़ा में बुधवार को हुई थी. यहां ब्लास्टेक इक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले मुनीम से बाइक सवार दो बदमाशों ने 14 लाख 69 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही बासनी थानाधिकारी नितिन दवे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसटी टीम को भी जांच के लिए तैनात किया गया. डीसीपी राजर्षि राज वर्मा खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए लुटेरेपुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया. उससे इस मामले का खुलासा हो गया है. दरअसल ब्लास्टेक इक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संचालक चैनसुख सुथार ने अपने मुनीम राजेन्द्र सिंह को रुपये से भरा बैग दिया और उसे कहीं पहुंचाना था. इस बात की जानकारी उनके एकाउंटेंट कृष्णा सुथार को थी. कृष्णा ने अपने दोस्त सचिन बंजारा और किशोर बंजारा को इस बारे में बताया.
सचिन बंजारा सट्टे में पैसे हार गया थाअकाउंटेंट के दोनों दोस्तों ने हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल से मुनीम का पीछा किया और मौका देखकर बैग छीनकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि सचिन बंजारा सट्टे में पैसे हार गया था. वह लगातार अपने दोस्त कृष्णा से उधार पैसे मांग रहा था. कृष्णा ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं. लेकिन सेठ के रुपये इधर-उधर आते जाते रहते हैं. मौका देखकर वह उसे बता देगा. इसी के चलते इस लूट की योजना बनाई गई.
आरोपियों को आज किया जाएगा कोर्ट में पेशडीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि बुधवार को जब मुनीम पैसा लेकर जा रहा था तब सचिन और उसके दोस्त किशोर बंजारा ने लूट की घटना को अंजाम दिया. लेकिन पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर एकांउटेंट समेत दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 07:11 IST
homerajasthan
एकाउंटेंट ने ही लुटवा दिया अपने सेठ को, चली ऐसी चाल कि उड़ा दिए होश