आरोपी 20, 80 से ज्यादा गिरफ्तारी, चार्जशीट 50000 पन्नों की… SI पेपर लीक में ऐसा क्या हुआ?
जयपुरः राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती मामले की जांच कर रही एसओजी ने 20 आरोपियों के खिलाफ 50,000 पन्नों की पांचवीं चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की. चार्जशीट में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और रामूराम राइका के साथ-साथ भूपेंद्र सारण के बाई गोपाल सारण और रामूराम राइका के बेटे देवेश और बेटी शोभा का नाम शामिल है. एसओजी की टीम 8 बंडलों में 50000 पन्नों की चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंची थी.
20 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीटएसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में 20 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई. बता दें कि एसओजी ने इसी साल अप्रैल के महीने में एसआई भर्ती में पेपर लीक का खुलासा किया था. इसके बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई को पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी बैठाने और नकल कर परीक्षा पास करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पेपर लीक गिरोह से जुड़े बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया. अब तक इस मामले में एसओजी की टीम ने 80 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है. संभावना जताई जा रही है कि अभी और गिरफ्तारी हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः 50 रुपये दो, जहां ले चलना है ले चलो… पुलिसवाली का वीडियो हो गया वायरल, राजस्थान की थी बस
अप्रैल में हुआ था पेपर लीक का खुलासाफिलहाल सरकार की तरफ से भी एक कमेटी बनाई गई है, जो यह तय करेगी कि इस परीक्षा को रद्द किया जाए या नहीं. बता दें कि साल 2021 में राजस्थान पुलिस में एसआई के 850 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हुई थी. इसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित एसआई राजस्थान पुलिस अकादमी सहित अन्य जगहों पर ट्रेनिंग ले रहे थे. इस दौरान अप्रैल महीने में एसओजी ने एसआई भर्ती में पेपर लीक का खुलासा किया और ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है.
अभी भी कई संदिग्ध जांच के दायरे मेंपरीक्षा रद्द करने और संभावित पुन: परीक्षा की बढ़ती सार्वजनिक मांगों के बाद, सरकार ने परीक्षा की समीक्षा के लिए छह सदस्यीय समिति नियुक्त की है, जिसके बाद से एसआई भर्ती प्रक्रिया का भविष्य अनिश्चित हो गया है. आरोप पत्र में रायका के बेटे देवेश और बेटी शोभा भी शामिल हैं, दोनों ने कथित तौर पर एसआई परीक्षा उत्तीर्ण की और बाद में जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में प्रशिक्षण में भाग लिया. सिंह ने खुलासा किया कि, आज तक, इस जांच के हिस्से के रूप में 50 अंडर-ट्रेनिंग एसआई को गिरफ्तार किया गया है, जो अभी भी सक्रिय है और कई संदिग्ध अभी भी जांच के दायरे में हैं.
Tags: Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 07:44 IST