Accused arrested for stealing umbrella and altar from Digambar Jain te | दिगम्बर जैन मंदिर से छत्र और वेदी चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

जैन मंदिर से चुराया हुआ सामान बरामद
जयपुर
Published: January 24, 2022 07:52:38 pm
राजधानी जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने दिगंबर जैन मंदिर से हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मंदिर में चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जैन मंदिर से चुराए गए छत्र और वेदी का माल बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में विश्वकर्मा कॉलोनी शास्त्री नगर भट्टा बस्ती निवासी विशाल स्वामी (25) पुत्र सत्यनारायण को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व से चालानशुदा हैं।
डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के मुताबिक एडिशनल डीसीपी वेस्ट रामसिंह एसीपी झोटवाड़ा प्रमोद कुमार स्वामी के निर्देशन में मुरलीपुरा थानाधिकारी देवेंद्र जाखड़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। 23 जनवरी को पीड़ित धर्मचंद जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दिगंबर जैन मंदिर से अज्ञात चोर मंदिर की वेदी से चांदी का कीमती सामान चुरा कर ले गए। पूजा के लिए मंदिर खोला गया तो चोरी की वारदात का पता चला। सामानों की जांच की गई तो पता चला कि चांदी का छत्र समेत अन्य कई कीमती सामान चोरी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया। पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की गई। पुलिस की स्पेशल टीम ने अथक प्रयास करते हुए आरोपी विशाल स्वामी को चिन्हित करके गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चांदी का छत्र दो नग, चांदी के प्रतिहार्य तीन नग बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल मुरलीपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

दिगम्बर जैन मंदिर से छत्र और वेदी चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
अगली खबर