Accused Of Fraudulent Job Arrest – नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दो साल से चल रहा था फरार

मानसरोवर थाना पुलिस ने एक महिला से अध्यापक के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर 12 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया आरोपी पिछले दो साल से फरार चल रहा था।
डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि 11 अगस्त 2019 को परिवादिया बानसूर अलवर निवासी सुशीला यादव ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें रोहित सैन और रितुराज शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए बताया कि दोनों युवकों ने उसे अध्यापक के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया और उससे 12 लाख रुपए मांगे। वह झांसे में आ गई और उसने 12 लाख रुपए नौकरी लगवाने क नाम पर दे दिए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी रितुराज शर्मा को 18 दिसंबर 2019 को गिरफ्तार कर लिया और एक अन्य आरोपी रोहित सैन फरार चल रहा था। आरोपी रोहित सैन की तलाश के लिए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार और थानाप्रभारी दिलीप कुमरा सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पर लगातार निगरानी रखी और 2 मई को वरुण पथ मानसरोवर निवासी रोहित सैन (25) पुत्र केदारमल को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कांस्टेबल कृष्ण कुमार की अहम भूमिका रही।