Rajasthan
आचार्य ओम प्रकाश बने संन्यासी: दीक्षा के बाद स्वामी ओमानंद की मिली उपाधि
गुरुकुल में रविवार को आयोजित दीक्षा संन्यास समारोह में नई दिल्ली से स्वामी प्रणवानंद सरस्वती, प्रोफेसर कमलेश कुमार शास्त्री, पद्मश्री डॉ. सुकामा आचार्य व संतों के सानिध्य में मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से आचार्य ओमप्रकाश को दीक्षा दिलवाई गई.