Entertainment
यूट्यूबर टोपी के दोस्त अचायन ने की शादी, बेमेल जोड़ी देख मचा हल्ला

Youtuber Mrz Thoppi Friend Achayan Got Married: सेलेब्स की शादी का क्रेज किसे नहीं रहता. जब से सोशल मीडिया का दौर बढ़ हैं और यूट्यूबर्स का बाढ़ सा आ गई है, तो फैंस अपने फेवरेट यूट्यूबर्स की लाइफ के बारे में जानने के लिए भी एक्साइटेड रहते हैं. जाने माने यूट्यूबर टोपी के साथ अक्सर नजर आने वाले उनके दोस्त अचायन ने अचानक शादी कर लोगों को हैरान कर दिया है. उन्होंने 25 साल की अपनी गर्लफ्रेंड को हमसफर बनाया है, जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.