Acid Attack: प्रेमिका ने बात करने से किया मना तो भड़क उठा प्रेमी, जिस चेहरे पर था फिदा उसी पर फेंक दिया तेजाब
अलवर. अलवर जिले के कठूमर थाना इलाके में एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर एसिड अटैक कर दिया. इससे युवती बुरी तरह से झुलस गई. उसे अलवर के राजीव गांधी अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है. उसका एक तरफ का गाल और आंख गंभीर रूप से झुलस गई है. एसिड अटैक के पीछे कारण युवती की ओर से प्रेमी को फोन पर बात करने से मना करना बताया जा रहा है. पीड़िता बीते चार से आरोपी के साथ रिलेशनशिप में थी. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस के अनुसार आरोपी जयवेंद कुमार भरतपुर जिले के बयाना का रहने वाला है. जयवेंद और पीड़िता चार से रिलेशनशिप में है. वारदात चार दिन पहले हुई थी. लेकिन पीड़ित पक्ष शनिवार को पुलिस के पास पहुंचा. उसके बाद रविवार को अलवर जिला अस्पताल पहुंचा. 22 साल की पीड़िता बीते 6 जून की रात को अपने घर के आंगन में सो रही थी. उस समय आरोपी उस पर फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था. लेकिन पीड़िता ने उससे कहा कि आसपास परिजन सो रहे हैं. इसलिए उसने बात करने से मना कर दिया.
सोती हुई युवती के चेहरे पर डाला तेजाबइससे जयवेंद को गुस्सा आ गया. वह रात करीब 1 बजे युवती के घर पहुंच गया. वहां उसने घर के बाहर सो रही युवती के चेहरे पर तेजबा डाल दिया और फरार हो गया. पीड़ित को चीखने पर परिजन जाग गए. वे उसे लेकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचे और वहां उसका इलाज कराया. उसके बाद 8 जून को कठूमर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर उसके बयान दर्ज कर लिए.
अलवर जिला अस्पताल में कराया गया है भर्तीबाद में पीड़िता की हालत खराब होने पर रविवार को परिजन उसे अलवर के राजीव गांधी अस्पताल लेकर आए. यहां उसे उपचार के लिए बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है. पीड़िता ने बताया कि वह जयवेंद के साथ पिछले करीब 4 वर्ष से रिलेशनशिप में है. लेकिन अब उसके व्यवहार को देखते हुए उससे बात नहीं करना चाहती. जयवेंद उसे बार-बार धमका रहा है कि यदि उसने बात नहीं की तो वह उसे जान से मार देगा.
पीड़िता को धमका रहा था आरोपीपीड़िता के मुताबकि वह उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने धमकी देता था. पीड़िता ने कहा वह उसकी धमकियों की वजह से उससे बात नहीं करना चाहती थी. उसने जयवेंद की बात नहीं मानी तो उसने घर आकर चेहरे पर तेजाब डाल दिया. पीड़िता का पिता कठूमर में मोची का काम करता है. पीड़िता के 6 बहने हैं. एक भाई था उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. वहीं एक बड़ी बहन की भी सड़क दुर्घटना में जान चली गई थी.
पुलिस जुटी है आरोपी की तलाश मेंकठूमर थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवा लिया गया है. बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया है. भरतपुर जिले के बयाना इलाके में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
Tags: Acid attack, Alwar News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 12:45 IST