acid attacks on women in india sheroes cafe chavv foundation survivor | Acid Attacks on Women in India: मैं पढ़ने जा रही थी तभी मेरे भाई ने मुझपर एसिड फेंक दिया और फिर…

जयपुरPublished: Feb 17, 2024 01:32:15 pm
उसने मेरे चेहरे को दागदार किया, मेरा मन तो आज भी बेदाग है… जी हां, ये प्रेरणादायी शब्द उत्तरप्रदेश के एक छोटे से जिले बलरामपुर की एसिड पीड़िता नगमा के हैं, एसिड अटैक के 10 साल बाद भी नगमा उस दिन का जिक्र करते हुए सिहर जाती है
Acid Attacks on Women in India-Exclusive : उसने मेरे चेहरे को दागदार किया, मेरा मन तो आज भी बेदाग है… जी हां, ये प्रेरणादायी शब्द उत्तरप्रदेश के एक छोटे से जिले बलरामपुर की एसिड पीड़िता नगमा के हैं, एसिड अटैक के 10 साल बाद भी नगमा उस दिन का जिक्र करते हुए सिहर जाती है, इसलिए नहीं कि उस एक हादसे ने उसके चेहरे को खत्म कर दिया लेकिन इसलिए क्योंकि उस दिन ही उसका नया जन्म भी हुआ। आज नगमा से ब बातचीत में कहीं कोई शिकंज नहीं थी, वो बड़े ही हिम्मत से उस सफर को बयां कर रही है। नगमा छांव फाउंडेशन के शिरोज कैफे में बतौर शेफ काम करती हैं और साथ साथ शादी के सपने भी सजा रही हैं।