Sports
WTC Final: टॉप 5 टीमों में टक्कर, किसके बचे कितने मैच, चाहिए कितनी जीत

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी हर एक मैच के साथ इसका समीकरण बदल रहा है. अब तक उन दो टीमों को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम रेस में शामिल है. टॉप 5 में से तीन टीमों की दावेदारी ज्यादा मजबूत नजर आती है. चलिए हम जान लेते हैं कि किस टीम के पास कितने मुकाबले बचे हैं और कितने में जीत चाहिए.