अरावली अवैध खनन पर कार्रवाई जयपुर

Last Updated:December 30, 2025, 09:18 IST
Aravalli Controversy Live: जयपुर जिला कलेक्टर के निर्देश पर अरावली क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी संयुक्त कार्रवाई हुई. इसमें 2 एक्सकवेटर और 16 वाहनों को जब्त किया गया. कालवाड़. शिवदासपुरा. फागी और गलता गेट सहित कई क्षेत्रों में छापेमारी की गई.
ख़बरें फटाफट
Aravalli controversy
Aravalli Controversy Live: अरावली पर्वत श्रृंखला की पारिस्थितिकी और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन ने अब सख्त रुख अपना लिया है. जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर प्रशासन. पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीमों ने अरावली क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया. इस कार्रवाई के दौरान अवैध खनन और परिवहन में लिप्त 16 वाहनों को जब्त किया गया है. जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
मशीनें और ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्तजिला प्रशासन की टीमों ने एक साथ कई थाना क्षेत्रों में दबिश दी. कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही 2 बड़ी एक्सकवेटर मशीनें जब्त की गई हैं. कालवाड़ तहसील के ग्राम बावड़ी से प्रशासन ने एक्सकवेटर और ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा. वहीं खोड़ा विश्ल क्षेत्र में चूनाई पत्थर का अवैध खनन पकड़ा गया. गलता गेट और खोड़ा विश्ल क्षेत्र में भी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर पुलिस थानों में खड़ा करवाया गया है.
शिवदासपुरा और फागी क्षेत्र में भी कार्रवाईअवैध परिवहन पर लगाम कसने के लिए शिवदासपुरा. कोटखावदा और फागी क्षेत्र में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. यहाँ बजरी और चूनाई पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए कई वाहनों को पकड़ा गया. इसके अलावा मोखमपुरा क्षेत्र में भी बजरी के अवैध परिवहन पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है. कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि अरावली की प्राकृतिक संरचना से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा.
सख्त कार्रवाई के निर्देशजिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन की गतिविधियों पर 24 घंटे निगरानी रखी जाए. उन्होंने कहा कि अरावली क्षेत्र में अवैध खनन न केवल नियमों का उल्लंघन है. बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन और परिवहन में लिप्त लोगों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 30, 2025, 09:14 IST
homerajasthan
Aravalli Controversy Live: अवैध खनन पर जिला प्रशासन का कड़ा प्रहार, 16 वाहन…



