Rajasthan
Action on Ashok Gehlot and Sachin Pilot will be decided in Delhi today | Rajasthan Politics : दिल्ली में आज तय होगी अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर कार्रवाई
जयपुरPublished: Apr 13, 2023 08:10:45 am
Rajasthan Politics : राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर उठे राजनीतिक बवंडर के बीच जहां एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेफिक्र नजर आ रहे हैं, वहीं पार्टी आलाकमान इस मुद्दे को ज्यादा भाव देने के मूड में नजर नहीं आ रहा।
ashok gehlot
Rajasthan Politics : राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर उठे राजनीतिक बवंडर के बीच जहां एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेफिक्र नजर आ रहे हैं, वहीं पार्टी आलाकमान इस मुद्दे को ज्यादा भाव देने के मूड में नजर नहीं आ रहा। इसकी बानगी बुधवार को जयपुर में हुई प्रेस काॅन्फ्रेंस में भी दिखी। गहलोत पायलट से जुड़े सवालों को चतुराई से टाल गए और पूरी प्रेस काॅन्फ्रेस गहलोत के मिशन-2030 के इर्द-गिर्द ही सिमटी नजर आई।