Rajasthan
Action taken against SHO for opening liquor shop after eight o’clock | शराब खरीदने से पहले अब ये नियम फाॅलो नहीं किया तो आपको भी महंगी पडेगी शराब…
जयपुरPublished: Jan 16, 2023 07:53:09 am
महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा रात आठ बजे के बाद अधिकृत शराब की दुकानों से शराब विक्रय होने के बारे में सख्त कार्यवाही करने के निर्देशों की पालना होने के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा रविवार को डिकोय ऑ
जयपुर
पुलिस मुख्यालय द्वारा रविवार को संपूर्ण राज्य में रात आठ बजे के बाद अवैध शराब बिक्री के मामले में स्थानीय पुलिस कर्मियों की जाँच के लिए डिकॉय ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन में टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में कोई अनियमितता नहीं पाई। शेष स्थानों पर अनियमितता पाए जाने पर 17 थाना अधिकारों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई है।