Entertainment
Actor Chris Peluso dies aged 40 battle with schizoaffective disorder | सदमे में फिल्म इंडस्ट्री, 40 साल की उम्र में एक्टर की मौत, 4 दिन बाद फैमिली बोली- वो नहीं रहे

नई दिल्लीPublished: Aug 20, 2023 05:07:43 pm
Actor Chris Peluso dies: क्रिस ने 40 साल की उम्र में 15 अगस्त को इस दुनिया को अलविदा कहा है।
Actor Chris Peluso dies: ‘विकेड’ और ‘मम्मा मिया!’ एक्टर क्रिस पेलुसो का निधन हो गया है। 15 अगस्त को 40 साल के क्रिस ने अपनी आखिरी सांस ली। हॉलीवुड एक्टर की मौत की खबर की पुष्टि उनके जाने के 4 दिन बाद परिवार ने की है। हॉलीवुड से जुड़े लोगों के साथ-साथ University of Michigan ने भी क्रिस की मौत पर दुख जताया है। क्रिस ने इसी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी।