49 की उम्र में पापा बनेंगे एक्टर रणदीप हुड्डा, क्या पिता बनने के लिए सेफ है यह एज, जानिए बढ़ती उम्र के जोखिम

Last Updated:December 05, 2025, 18:27 IST
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने इंस्टाग्राम पर पेरेंट्स बनने की खुशखबरी दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दो साल का प्यार, रोमांचऔर अब एक नन्हा मेहमान आने वाला है. डॉक्टर मीरा पाठक के अनुसार, 40 के बाद पिता बनना जोखिम भरा हो सकता है. आइए जानते हैं 40 की उम्र के बाद पिता बनना कितना मुश्किल?
49 साल में रणदीप हुड्डा बनेंगे पापा, जानिए यह उम्र पिता बनने के लिए कितनी सेफ.
फिल्म इडस्ट्री से एक खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. खबर है कि, 49 साल की उम्र में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा पिता बनने वाले हैं. यानी रणदीप हुड्डा की 10 साल छोटी पत्नी लिन लैशराम (39) जल्द ही खुशखबरी देने वाली हैं. शनिवार को रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ गुड न्यूज शेयर की. तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों जंगल में अलाव के पास बैठे हैं और कैमरे की तरफ देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दो साल का प्यार, रोमांचऔर अब एक नन्हा मेहमान आने वाला है.’ कपल के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें खुशखबरी के लिए बधाइयां भी दे रहे हैं. हालांकि, डॉक्टर्स की मानें तो मर्दों की यह उम्र पिता बनने के लिहाज से काफी जोखिम भरी होती हैं.
अक्सर हम महिलाओं की जैविक घड़ी के बारे में सुनते आए हैं, कि कैसे उम्र गर्भधारण की संभावना को प्रभावित करती है. लेकिन, आपको बता दें कि बढ़ती उम्र में पिता बनना भी मुश्किल भरा हो सकता है. दरअसल, इस उम्र में पुरुषों की प्रजनन क्षमता उम्र से प्रभावित होती है. क्योंकि, पुरुष भी एक उम्र सीमा तक ही पिता बन सकते हैं. यही नहीं, अगर किसी पुरुष की उम्र 40 से अधिक है, तो उसकी पत्नी के गर्भधारण के चांस भी बहुत कम हो सकते हैं. अब सवाल कि, बढ़ती उम्र में पिता बनना कितना संभव? पिता बनने की सही उम्र क्या है? पुरुष की उम्र उसकी पत्नी के गर्भ धारण होने को कैसे प्रभावित करती है? यह जानने के लिए नोएडा सीएचसी की सीनियर मेडिकल ऑफिसर एवं गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. मीरा पाठक से बात की.
View this post on Instagram



