पैपराजी कल्चर पर जया बच्चन के बयान पर एक्टर शशि रंजन का करारा जवाब, ‘सम्मान करता हूं पर सहमत नहीं’

Last Updated:December 08, 2025, 23:48 IST
जया बच्चन ने पैपराजी के बर्ताव पर सवाल उठाए थे, जिस पर फिल्मी सितारे बहस कर रहे हैं. अब एक्टर शशि रंजन ने जया बच्चन के बयान से असहमति जताई है. इस पर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है.
पैपराजी कल्चर पर बहस छिड़ी हुई है.
नई दिल्ली: सिनेमा जगत में पैपराजी कल्चर को लेकर एक नई बहस छिड़ चुकी है. बॉलीवुड सितारों और मीडिया के बीच रिश्ता हमेशा से दिलचस्प रहा है, कभी दोस्ताना, तो कभी टकराव वाला. सोशल मीडिया के दौर में पैपराजी का रोल और भी बड़ा हो गया है, क्योंकि आज हर छोटी घटना तुरंत कैमरे में कैद होकर वायरल हो जाती है.
इसी बदलते माहौल में अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन के एक बयान ने माहौल गर्म कर दिया. उनके पैपराजी पर दिए गए तीखे कमेंट्स ने सभी को हैरान कर दिया. इसके बाद कई कलाकारों ने खुले तौर पर अपनी राय रखी. इसी कड़ी में आईटीए के फाउंडर और एक्टर शशि रंजन और एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी सामने आए, जिन्होंने इस मुद्दे पर अपना नजरिया पेश किया.
जया बच्चन से शशि रंजन ने जताई असहमतिआईटीए (इंडियन टेलिविजन एकेडमी) के फाउंडर और एक्टर शशि रंजन ने जया बच्चन के बयान पर साफ शब्दों में असहमति जताई. उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ‘मैं जया बच्चन की राय का सम्मान करता हूं, लेकिन उनसे सहमत नहीं हूं. हर व्यक्ति अपनी सोच रख सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि पैपराजी इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा हैं और उन्हें इस तरह से निशाना बनाना सही नहीं है. मैं मानता हूं कि पैपराजी सुर्खियों का पीछा जरूर करते हैं, लेकिन वे भी अपना काम ही कर रहे होते हैं और उनकी मेहनत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.’
अमीषा पटेल ने पैपराजी का किया था सपोर्टअमीषा पटेल ने पैपराजी की तारीफ की और कहा, ‘मुझे पैपराजी और मीडिया से बहुत प्यार है, क्योंकि वे बेहद मेहनती और समर्पित होते हैं. चाहे कड़ी धूप हो, भारी बारिश हो या फिर कड़ाके की ठंड, पैपराजी हमेशा अपने काम पर डटे रहते हैं. मैं मीडिया की इस कर्मठता की कद्र करती हूं. इस पेशे में काम करने वाले लोग दर्शकों तक सही और रोचक खबरें पहुंचाने की कोशिश करते हैं.’ जब आईएएनएस ने उनसे जया बच्चन के बयान पर रिएक्शन मांगा, तो अमीषा ने कहा कि हर किसी को अपनी राय रखने का हक है, लेकिन उनकी निजी भावना हमेशा पैपराजी के साथ है.
पैपराजी के बर्ताव से आपत्ति जताईजया बच्चन ने हाल में एक इवेंट में कहा था कि उनका पैपराजी से कोई रिश्ता नहीं है और वे उनके काम करने के तरीके को पसंद नहीं करतीं. कई लोग बिना किसी समझ के सिर्फ मोबाइल फोन लेकर तस्वीरें खींचने लगते हैं और मनचाहे कमेंट करने लगते हैं. उन्होंने कुछ पैपराजी के पहनावे और व्यवहार को भी लेकर आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें लगता है कि ऐसे लोगों के बैकग्राउंड और शिक्षा को समझना जरूरी है.
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 08, 2025, 23:48 IST
homeentertainment
पैपराजी कल्चर पर जया बच्चन के बयान पर एक्टर शशि रंजन का करारा जवाब



